रामनवमी में मुस्लिम समुदाय करेगा सहयोग
बड़कागांव में रामनवमी को शांतिपूर्वक मनाने के लिए हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक बैठक की। मुस्लिम समुदाय ने अशांति न होने का आश्वासन दिया। पंसस रितेश ठाकुर ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को पूजा...

बड़कागांव, प्रतिनिधि रामनवमी को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर बड़कागांव मध्य पंचायत ठाकुर मुहल्ला में शनिवार को हिंदू- मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक बैठक की। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रामनवमी शांतिपूर्वक बनाने के लिए अपना सहयोग देने एवं किसी भी प्रकार के अशांति न होने देने का आश्वासन दिया। पंसस रितेश ठाकुर ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को रामनवमी पूजा शुरू होने से लेकर अंत तक शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया। मौके पर मुखिया मोहम्मद तकरीमुल्लाह, , सुभाष ठाकुर, सरोज सोनी, पप्पू खान, सदर खुर्शीद आलम, रोहित, मजहर मलिक, गुड्डू मलिक, मेवालाल नाग, रामचरित्र ठाकुर, अंगेश राणा, नंदकिशोर राणा, पवन ठाकुर, अविनाश राणा, गौतम ठाकुर, फिरोज आलम, नवीन ठाकुर, के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।