होरम में हाईवा ने मचाई तबाही, पुलिस ने वाहन को किया जब्त
बड़कागांव में एक हाईवा वाहन ने होरम भगवान बागी मुख्य सड़क पर बिजली पोल और ट्रांसफार्मर को टक्कर मार दी। चालक नशे में था और तेज गति से भागा। इस घटना में 58 से 60 बिजली पोल और तीन ट्रांसफार्मर...
बड़कागांव , प्रतिनिधि प्रखंड के सांढ़ पंचायत अंतर्गत होरम भगवान बागी मुख्य सड़क में गुरुवार की रात एक हाईवा वाहन ने बिजली पोल समेत ट्रांसफार्मर में टक्कर मार दिया। हाईवा जेएच 02 ए भी - 3217 बादम की ओर से हजारीबाग जा रहा था। टक्कर से होरम बांध में 11 हजार वोल्ट तार को तोड़ डाला। इसके बाद चालक तेजी से हाईवा को भगाने लगा। होरम बस्ती से लेकर भगवान बागी से लेकर रोड तक 58 से 60 बिजली का पोल को तोड़ डाला । साथ ही साथ तीन ट्रांसफार्मर को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों का कहना है कि ड्राइवर शराब के नशे में था और हाईवा का डाला उठाए हुए था। जिससे यह घटना घटी। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रभास कुमार एवं बडकागांव पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। बड़कागांव पुलिस के द्वारा उक्त वाहन को जब्त कर बड़कागांव थाना लाया गया है। वहीं बिजली विभाग के द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली बहाल होने में तकरीबन 4 से 5 दिन लगेंगे, बिजली मरम्मती कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।