Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHeart Attack Claims Life of Ichak Watchman Roshan Paswan Community in Mourning

इचाक थाना में कार्यरत चौकीदार का हार्ट अटैक से निधन, शोक

इचाक थाना में कार्यरत चौकीदार रौशन पासवान की 40 वर्ष की उम्र में हृदय गति रुकने से मौत हो गई। पत्नी यशोदा देवी के अनुसार, रौशन को सोमवार को शरीर में दर्द हुआ था। इलाज के लिए कोलकाता और फिर वेल्लोर ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 24 Jan 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
इचाक थाना में कार्यरत चौकीदार का हार्ट अटैक से निधन, शोक

इचाक, प्रतिनिधि। इचाक थाना में कार्यरत चौकीदार रौशन पासवान 40 वर्ष की मौत हृदय गति रुकने से हो गयी। रोशन वर्तमान में इचाक अंचल में सेवा दे रहा था। घटना गुरुवार शाम की है। मृतक की पत्नी यशोदा देवी ने बताया कि सोमवार शाम को ड्यूटी से आने के बाद शरीर में दर्द होने की शिकायत की। जिसके बाद मंगलवार को डाक्टर अनवर इकराम के पास इलाज के लिए गहरी बाग ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने हृदय संबंधी रोग से ग्रसित होने की बात कहकर रांची रेफर कर दिया। बेहतर इलाज के मकसद से रांची न ले जाकर कोलकाता ले गए जहां बुधवार को इलाज होने के बाद भी स्थिति बिगड़ती चली गयी। जिसके बाद कोलकाता के डाक्टर ने वेल्लोर रेफर कर दिया। जहां से गंभीर हालत में फ्लाइट से वेल्लोर ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

चौकीदार रौशन की मौत की खबर पुराना इचाक पहुंचते ही पत्नी यशोदा देवी पुत्र राहुल पासवान और दो बेटियां बुर्जुग मां,पड़ोसियों और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। गुरुवार रात तक मृत चौकीदार रौशन का शव गांव नहीं पहुंचा था। शुक्रवार दोपहर तक शव के आने की उम्मीद है। अपने सहकर्मी चौकीदार रौशन की अचानक हुई रोशन के मौत की खबर जैसे ही इचाक पहुंची। थाना और अंचल कर्मियों के साथ चौकीदारों में शोक की लहर दौड़ गई। थाना प्रभारी संतोष कुमार और सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता ने रोशन के आकस्मिक निधन पर संवेदन व्यक्त करते हुए कहा कि रोशन थाना और अंचल का एक वफादार कर्मी था।उसके निधन से विभाग को नुकसान हुआ है जिसकी पूर्ति संभव नहीं है। सहकर्मी चौकीदार धनेश्वर ठाकुर,प्रकाश राम,बसंत राम,राजू पासवान,सुरेश पासवान,बिफ़ा सिंह,भेखलाल पासवान,राजेंद्र पासवान,मोहम्मद मुस्तकीम,द्वारिका राम रामेश्वर पासवान,यशोदा देवी,गुलाबी देवी, सलीम अंसारी,दिलेश्वर पासवान ने साथी के मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए चौकीदर जगत के लिए क्षति बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें