Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHDFC Bank Organizes Blood Donation Camp for Thalassemia Patients in Hazaribagh

एचडीएफसी बैंक ने लगाया रक्तदान शिविर

6 दिसंबर को एचडीएफसी बैंक द्वारा हजारीबाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए था और इसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज व वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 7 Dec 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 दिसंबर को संपूर्ण भारत में एचडीएफसी बैंक की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में स्थानीय अन्नदा चौक स्थित एचडीएफसी बैंक द्वारा शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन वॉलंटरीब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ,एचडीएफसी के क्लस्टर हेड उदय किशोर वर्मा, यूनिट हेड चंद्रशेखर कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया। शिविर का शुभारंभ क्लस्टर हेड उदय किशोर वर्मा, यूनिट हेड चंद्रशेखर कुशवाहा ने रक्तदान कर के किया तत्पश्चात मैनेजर संदीप कुमार ,ऑफिसर अनिल कुमार, दीपक कुमार साव, ऋतुराज प्रभाकर, उज्जवल ओहदार, सुबोध स्वामी ,अजय कुमार ,साहिल सिंह, अमिताभ कुमार सिन्हा ,प्रशांत कुमार, ज्योति भूषण राशिद इमाम मौपिया वासु , प्रकाश पासवान, नवीन कुमार यादव, मनोज कुमार, लवली रोज, रोहित रंजन, अजय पासवान ,क्षितिज आनंद अजय कुमार शर्मा रंजन भुइया आदि 24 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्तदाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें तथा आयोजकों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें