Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazaribagh Wins Under-14 Kabaddi Championship at State-Level SGFI Competition

राज्यस्तरीय एसजीएफआई कबड्डी प्रतियोगिता में हजारीबाग जिला बना चैंपियन

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 22 से 24 अक्टूबर तक हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हजारीबाग अंडर 14 बालक टीम विजेता बनी। उन्होंने गोड्डा को 50-29 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 25 Oct 2024 02:13 AM
share Share
Follow Us on

हजारीबाग वरीय संवाददाता रांची खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची की ओर 22 से 24 अक्तूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली कबड्डी (एसजीएफआई) प्रतियोगिता गुरुवार को सम्पन्न हो गयी। इसमें हजारीबाग अंडर 14 बालक टीम विजेता बनी। कबड्डी खिलाडियों ने गोड्डा जिले को 50-29 अंक के भारी अंतर से पराजित करके पूरे राज्य में चैम्पियन बना। विजेता टीम के सभी खिलाड़ी एवं कोच, मैनेजर को मोमेंटो,मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वही विकास कुमार को टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने पर बेस्ट रेडर घोषित करते हुए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । कबड्डी खिलाड़ियों के इस शानदार जीत दर्ज करने पर हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीन रंजन,अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी कौशल कुमार, एपीओ एवो रविकुमार,शारीरिक शिक्षा शिक्षको में मधुसूदन सिंह, सरोज कुमार मालाकार,सुनील यादव,पवन कुमार,अनूप मेहता,अश्विनी श्रीवास्तव,सुरेंद्र कुमार,नूतन सिंहा, खुशबू कुमारी, संगीता कुमारी,मीना कुमारी, उमेश कुमार आदि ने शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य का कामना किया है। राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के चयनित खिलाड़ियों का टीम राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें