विभावि ने बीएएलएलबी और एलएलबी प्रवेश परीक्षा का परीक्षा फल जारी किया
हजारीबाग विश्वविद्यालय ने बीएएलएलबी और एलएलबी के प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया। यह परीक्षा 28 नवंबर 2024 को आयोजित की गई थी। सफल छात्रों का नामांकन मेरिट और रोस्टर के आधार पर किया...
हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि के यूएलसी में नामांकन के लिए आयोजित बीएएलएलबी तथा एलएलबी के प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। साथ ही मेरिट लिस्ट का प्रकाशन विवि के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। यह जानकारी नामांकन कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ इंद्रजीत कुमार ने दी । बताया कि यह प्रवेश परीक्षा 28 नवंबर 2024 को आयोजित की गई थी। इसके बाद सफल विद्यार्थियों के कट ऑफ मार्क्स को लेकर पेंच फसा। तब इस मामले को विश्वविद्यालय के नामांकन समिति के बैठक में लाया गया । नामांकन समिति ने कट ऑफ निर्धारण करने के विरुद्ध प्रस्ताव लिया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की सभी सीटों के विरुद्ध सकारात्मक अंक प्राप्त आवेदकों का नामांकन मेरिट तथा रोस्टर के आधार पर किया जाए। कुलपति सुमन कैथरीन किपोट्टा के काल में विद्वत परिषद की बैठक में इस विषय पर संज्ञान लेते हुए प्रस्ताव लिया गया था कि नामांकन संबंधी निर्णय नामांकन समिति में होनी चाहिए। इस कारण इस पाठ्यक्रम में अनेक स्थान रिक्त रह गए थे। वर्तमान कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार ने स्पष्ट किया कि यह स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम है और नियम परिनियम के तहत नामांकन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। उसके बाद नामांकन समिति के सदस्यों ने बैठक में तय किया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में कोई भी स्थान रिक्त रखना ना तो छात्र हित मे होगा और ना ही महाविद्यालयों के हित में।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।