जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया
हजारीबाग जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात की और शिक्षकों की समस्याओं को साझा किया। शिक्षकों ने एसीपी, एमएसीपी, प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति और पदोन्नति के लिए वर्षों...
बरही, प्रतिनिधि। हजारीबाग जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने परिसदन भवन हजारीबाग में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से भेंट कर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। संघ के महासचिव रवीन्द्र चौधरी के नेतृत्व में शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। शिक्षकों ने बताया कि एसीपी, एमएसीपी, प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति और पदोन्नति,अंतर जिला और पारस्परिक स्थानांतरण नियमावली में संशोधन की उनकी मांग वर्षों से लंबित है। उनकी मांग पर विचार करने की जरूरत है। शिक्षा मंत्री ध ने शिक्षकों की मांग पर गंभीरता दिखाते हुए उनके साथ चल रहे अधिकारी को शिक्षकों की मांग को नोट करने के लिए कहा और शिक्षकों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री से मिलने वालों में संघ के महासचिव रवीन्द्र चौधरी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, संयोजक प्रकाश कुमार, संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार एवं महेंद्र राम, संघ के सदस्य अरुण कुमार, डॉ सुनील कुमार यादव, रविकांत ओम समेत अनेक शिक्षक शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।