श्री श्री आनंदमूर्ति जी का 104 वां जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
हजारीबाग नगवां में आनंद मार्गियों ने श्री श्री आनंदमूर्ति जी का 104 वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया । सुबह भगवान 04:45 गुरु सकास, 05 से 05:30 पांच्

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि हिंदुस्तान में रविवार को प्रकाशित खबर आम रास्ता बंद होने से फ्रेंड्स कॉलोनी के लोग परेशान का असर दिखा। जिला प्रशासन की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फ्रेंड्स कॉलोनी की लुप लाइन गली को अतिक्रमण मुक्त बना दिया। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने हिंदुस्तान अखबार को धन्यवाद दिया । शहर के पगमिल वार्ड नंबर 21 स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी की लुप लाइन गली, जो सुल्तानुल हिंद मस्जिद को अल-फलाह कॉलोनी से जोड़ती हैं।उसे साकिर अंसारी ने घेर दिया था। इस पर मोहल्ले के लोगों ने डीसी अपर समाहर्ता और अनुमंडल पदाधिकारी को सामूहिक रूप से लिखित शिकायत की थी।
इस हिंदुस्तान अखबार ने प्रमुखता से छापा था। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार को ही त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। सदर अंचल अधिकारी मंयक भूषण सर्किल इंस्पेक्टर और लोहसिंघना थाना प्रभारी की टीम ने स्थल निरीक्षण कर पाया कि गली को अवैध रूप से बंद किया गया था। प्रशासन के निर्देश पर साकिर अंसारी ने स्वयं मजदूर बुलाकर दीवार को हटा दिया और रास्ता खोल दिया। सोमवार को मोहल्ले में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मस्जिद अध्यक्ष शफीक़ खान ने की। इस बैठक में प्रमुख रूप से समाजसेवी व झारखंड आंदोलनकारी फहिम उद्दीन अहमद उर्फ संजर मलिक मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में रास्ते की चौड़ाई छह फीट तक रखी जाएगी और इसे सार्वजनिक उपयोग के लिए खुला रखा जाएगा। इस आशय का लिखित समझौता भी तैयार कर प्रशासन को सौंपा गया।साकिर अंसारी ने मोहल्ले के लोगों से यह वादा किया कि वे अपने मकान के दक्षिणी भाग में छह फीट का खुला रास्ता देंगे और समाज हित में सदैव साथ रहेंगे। उनके इस सकारात्मक कदम का मोहल्ले के लोगों ने स्वागत किया।मोहल्लेवासियों ने नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने और प्रशासन के सहयोग से इसे जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया। मौके पर ज़याउल हक, शौकत अली खान, सैयद तबरेज अख्तर, एजाज खान, अधिवक्ता ज़फर अली खान, साबिर इकबाल, मो. परवेज़ आलम, अफज़ल अंसारी, नाजिमा खातून, यासमीन प्रवीन, इस्लामुल हक, सैफ खान, इबरार अंसारी, राशिद इकबाल सिद्दीकी सहित दर्जनों पुरुष, महिला और युवा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।