Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazaribagh Product Department Busts Illegal Mahua Liquor Operation

चार हजार किलोग्राम जावा महुआ और दो सौ लीटर शराब किया नष्ट 

हजारीबाग में उत्पाद विभाग ने अवैध महुआ की चुलाई कर रहे शराब के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान 4000 किलो महुआ और 200 लीटर तैयार शराब को नष्ट किया गया। भट्टी के मालिक मौके से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 14 Feb 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
चार हजार किलोग्राम जावा महुआ और दो सौ लीटर शराब किया नष्ट 

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि उत्पाद विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करतेवृदा, काटिपेटला, डोमापहाडी, में संचालित अवैध महुआ की चुलाई जा रही शराब की जलती भट्टी में छापामारी की।उत्पाद विभाग की कार्रवाई से शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में भट्टी के मालिक भठी छोड़कर भाग निकले। सभी आरोपियों पर सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।यह जानकारी उत्पाद अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार ने दी। बताया कि उनके नेतृत्व में उत्पाद कर्मियों सहायक अवर निरीक्षक सैय्यद बसिरुद्दीन, अंटोनी बागे, एवं गृहरक्षक की टीम के साथ छापेमारी की गई। इस दौरान करीब 4000 किलो ग्राम फुलाया हुआ जावा महुआ एवं 200 लीटर तैयार शराब को घटना स्थल पर विनष्ट किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें