री अपडेट: मतगणना के बाद किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने पुलिस तैयार
हजारीबाग पुलिस ने शनिवार को मतगणना के बाद आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया। पुलिस ने उपद्रवियों से निपटने के विभिन्न तरीकों का अभ्यास किया, जिसमें आंसू गैस, एंटी राइट...
हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जिले में शनिवार को मतगणना के बाद किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए हजारीबाग पुलिस तैयार है। विजय जुलूस के दौरान उपद्रवियों से निपटने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने पुलिस लाइन में अपनी ताकत दिखाई। पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों ने दंगा फसाद और उप्रद्रवियों से निपटने ड्रिल का अभ्यास किया । इस दौरान पुलिस बल ने भी दंगाइयों से निपटने के विभिन्न तरीके आजमाएं। पुलिस का एक दल उपद्रवी बना। वही दूसरा दल उनसे निपटने का प्रयास कर रहा था। इसमे शामिल पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तीतर भीतर करने, आंसू गैस को हवा में दाग ने, दंगाइयों पर एंटी राइट गन, टियर गैस, वाटर कैनन का प्रयोग करने का अभ्यास किया। वही भीड़ नियंत्रण को लेकर हैंड ग्रेनेड भी चलाएं। अभ्यास के दौरान पुलिस लाइन का मैदान धुंवा से भर गया। दंगा नियंत्रण के लिए अमल में लाई जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों को क्रमवार अभ्यास के साथ क्राइम सीन की पुनरावृत्ति करते माक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इसमे डीएसपी अमित आनंद,सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह, सार्जेंट देवव्रत मेजर आरके सिंह, पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपेंद्र मिश्र और सदस्य आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।