Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazaribagh Municipal Corporation Launches Anti-Encroachment Drive Fines Imposed

शहर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

हजारीबाग नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडे के नेतृत्व में 85 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। गुरु गोविंद सिंह रोड को अतिक्रमण मुक्त किया गया। निगम की टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 22 Feb 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
शहर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी मे शनिवार को सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडे के नेतृत्व में पैगोडा चौक से लेकर अन्नदा चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से 85 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। अभियान के क्रम में गुरु गोविंद सिंह रोड को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया। अभियान में नगर निगम की ओर से जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर, 20 मजदूर मार्शल की टीम लगी थी। निगम की टीम ने पहले चेतावनी देते सड़क के किनारे रखे, काउंटर, बेंच, कुर्सी तिरपाल, बिक्री के समान जनरेटर आदि हटाए। फिर फुटपाथ पर अनाधिकृत रूप से लगाए गए गुमटी, कई दुकानों के विज्ञापन बोर्ड को जप्त कर लिया गया। निगम की टीम ने सड़क के किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेला,खोमचा अस्थाई संरचना, फल तथा सब्जी विक्रेताओं, अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने वाले प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग करने वाले और रोड पर निर्माण सामग्री पाए जाने जुर्माना भी लगाया। इस दौरान दर्जनों दुकानदार बिना अनुमति एक से अधिक दुकान या प्रतिष्ठान का विज्ञापन बोर्ड लगाए जाने वाले लोग चपेट में आए। जिनसे आंन स्पाट जुर्माना लगाया गया। सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडे ने बताया कि कोई भी दुकानदार एक विज्ञापन का बोर्ड लगा सकता है। लेकिन अपनी या सरकारी जमीन पर बोर्ड लगाए जाने पर निगम को विज्ञापन कर का भुगतान करना होगा। उन्होंने शहरी क्षेत्र के कारोबारियों से अपील करते कहा कि हर हाल में सड़क का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। नहीं तो शहर में नगर पालिका एक्ट के तहत कार्रवाई जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें