भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडल हजारीबाग का 12वां ट्रैप बना बरही का वनरक्षी
हजारीबाग में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने वनरक्षी वासुदेव भक्त मालाकार को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने बरही के वन परिसर पदाधिकारी अमर आनंद सरस्वती से झूठे केस के नाम पर...
हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडल प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग ने छह महीने में 12 वा ट्रैप करते वनरक्षी वासुदेव भक्त मालाकार को 15000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बरही के वन परिसर पदाधिकारी अमर आनंद सरस्वती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यह जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसपी आरिफ इकराम ने दी। उन्होंने बताया कि प्रकाश कुमार चौधरी, पिता स्व० छोटेलाल चौधरी, ग्राम पोस्ट चुगलामों, थाना बरकट्ठा, जिला हजारीबाग ने इस आशय का आवेदन दिया था कि वन विभाग बरही के वन परिसर पदाधिकारी अमर आनन्द सरस्वती ने झुठा केस संख्या 63/24 दर्ज किया है। जब वे अपनी फरियाद लेकर अमर आनन्द सरस्वती वन परिसर पदाधिकारी, बरही के पास गये तो उन्होंने बताया कि अगर नाम हटवाना है तो 15,000 रुपए रिश्वत के रूप में लगेगा। लेकिन वह रिश्वत देना नही चाहते थे। उक्त आवेदन के संबंध में विभाग ने विधिवत सत्यापन कराया। सत्यापन के क्रम में प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी अमर आनन्द सरस्वती तथा वनरक्षी बासुदेव के आवेदक से 15,000 रुपए रिश्वत के रूप में मांगे जाने की बात की पुष्टि हुई। आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग थाना मे कांड संख्या 12/24 पंजीकृत किया गया। इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के ट्रैप टीम ने शनिवार को बरही चौक पर ट्रैप की कार्रवाई की गयी। आरोपी बासदेव भक्त मालाकार को वादी से 15,000 रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही प्राथमिकी के मुख्य आरोपी अमर आनन्द सरस्वती के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।