मतगणना की प्रशासनिक तैयारी पूरी, सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना
बरही विधानसभा की मतगणना के लिए 20 टेबल लगाए गए हैं वहीं 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी, बरकट्ठा विधानसभा के लिए 21 टेबल लगाए गए हैं वही मतगणना 23 राउंड
हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना दिवस को लेकर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश विधानसभा चुनाव के परिणाम कल आने है,इसे लेकर मतगणना स्थल (बाजार समिति) में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विधि व्यवस्था में कोई कोर कसर न रहे इस संबंध जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह द्वारा नगर भवन में मतगणना दिवस को लेकर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि वे बिना वैध प्रवेश पत्र के तथा मोबाईल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या किसी ज्वलनशील पदार्थ के साथ किसी भी परिस्थिति में किसी भी व्यक्ति को मतगणना हॉल के अन्दर प्रवेश नहीं करने देंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के मतगणना के मद्देनजर सभी पदाधिकारी एवं कर्मी की जिम्मेदारी है कि वे आपस में समन्वय के साथ एक टीम के रूप में काम करते हुए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना सम्पन्न कराने हेतु विधि व्यवस्था बनाये रखे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि परिसर में: चिकित्सा शिविर, चिकित्सा दल एवं एम्बुलेन्स तैनात रहेंगे। उन्होंने अग्निशाम पदाधिकारी को अग्निशाम वाहन, दस्तों की प्रतिनियुक्ति, सहायक आयुक्त उत्पाद को मतगणना के दिन को शराब की सभी दुकानों को आदेश के अनुरूप बंद कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। मतगणना के दिन सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु दंगा निरोधी दस्ता, वज्रवाहन, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, लाठी, आसुगैस आदि सुरक्षा उपकरण के साथ क्यूआरटी की प्रतिनियुक्त रहेगी । मतगणना के दिन सभी थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग करने एवं विधि-व्यवस्था सामान्य बनाये रखने को लेकर निर्देशित किया गया ।जिले में 13 नवंबर को प्रथम प्रथम और 20 नवंबर को द्वितीय चरण में हुए मतदान की मतगणना शनिवार को बाजार समिति में होगी। मतगणना की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह छह बजे मतदान कर्मियो और प्रशासनिक अधिकारियों को मतगणना केंद्र पर बुलाया गया है। जहां सात बजे से मतगणना शुरू होगी।
मतगणना स्थल के अंतिम तैयारियों का जायजा लेने डीसी सुबह सुबह पहुंची बाजार समिति: शनिवार को सुबह सुबह मतगणना की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नैंसी सहाय सुबह बाजार समिति मतगणना सह वज्रगृह स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा वार बनाए टेबल व अन्य तैयारियों का जायजा लिया। जहां जिले के चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बरकट्ठा, बरही, मांडू एवं हजारीबाग सदर में हुए मतदान की मतगणना 23 नवंबर को होगी। मतगणना को लेकर बाजार समिति मतगणना स्थल में तैयारी पूरी कर ली गई है। चार विधानसभा सीट के लिए अलग- अलग काउटिंग हॉल और प्रवेश द्वार बनाये गये हैं। हजारीबाग सदर विधानसभा सीट के लिए मतों की गिनती 21 राउंड में पूरी होगी। इसके लिए 24 टेबल लगाये गये हैं। बरही सीट के मतों की गिनती 20 राउंड में पूरी होगा। इसके लिये 20 टेबल लगाये गये हैं। बरकट्ठा सीट की गिनती 23 राउंड में होगी। इसके लिये 21 टेबल लगाये गये हैं। वहीं मांडू विधानसभा सीट की गिनती 22 राउंड में पूरी होगी। इसके लिये 24 टेबल लगाये गये हैं। मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।