रामनवमी जुलूस को शांतिपूर्ण आयोजित कराने पर उपायुक्त को स्मृति चिन्ह की भेंट
हजारीबाग की उपायुक्त नैन्सी सहाय को रामनवमी 2025 के जुलूस को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित कराने के लिए सम्मानित किया गया। झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के पदाधिकारियों ने उन्हें...

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। उपायुक्त नैन्सी सहाय को रामनवमी 2025 के जुलूस को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित कराने को लेकर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। उनकी भूमिका के लिए झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता, प्रदेश सचिव मो अजीब अंसारी, शकील खान, सुधीर रविदास ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उपायुक्त की प्रशंसा की और उनके प्रयासों की सराहना की। झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल के कारण जुलूस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि उपायुक्त महोदया के नेतृत्व में हजारीबाग में लगातार चौथी बार रामनवमी शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।