सदर विधानसभा चुनाव के बाद कहीं खुशी कहीं गम, भाजपा ने लगाई हैट्रिक
हजारीबाग विधानसभा चुनाव 2024 के मतगणना के बाद भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। मतगणना के दौरान जय श्रीराम और जय जौहार के नारे गूंजते रहे। भाजपा के प्रदीप प्रसाद ने 137372 मत पाकर जीत दर्ज...
हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। हजारीबाग विधानसभा चुनाव 2024 के मतगणना के बाद कहीं खुशी कहीं गम का महौल देखने को मिला। वहीं भाजपा ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर हैट्रिक लगायी। इधर शनिवार को जब वोटों की गिनती शुरू हुई उसके बाद जब राउंड वाइज परिणाम सामने आने लगे तो वढ़त पाने वाले खेमे में कहीं जय श्रीराम तो कहीं जय जौहार के नारे गुंजने लगे। जब जब परिणाम की घोषणा होती तो मिठाई बंटते और पटाखे छुटते और अंतिम चरण तक पहुंचते अबीर गुलाल भी उड़ने लगे। यह सिलसिला आखिरी परिणाम आने तक चलता रहा। होली और दिवाली का एक साथ विजय समूह लुत्फ उठाते देखे गए। ज्ञात हो कि इस बार इस विधानसभा सीट पर 23 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे थे। सभी ने चुनावी दंगल में बाजी मारने के लिए जमकर मेहनत की है। लेकिन मतगणना के बाद जो परिणाम सामने आया। उसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच दिखा। यहां से एनडीए की ओर से भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद को 137372 मत और इंडी गठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी मुन्ना सिंह को 93856 मत प्राप्त हुए। उक्त दो दलों के बीच कड़ी टक्कर की संभावनाएं जताई भी जा रही थी। वरिष्ठ व विशेषज्ञ राजनीतिज्ञों का मानना है कि इन्हीं दो प्रत्याशियों के बीच आमने-सामने का मुकाबला है। जो सही भी साबित हुआ। हालांकि मतदान से पूर्व मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार थे। लेकिन मतगणना के बाद पता चला कि मतदाताओं ने अपनी किमती वोट को यूं ही जया नहीं किया। राजनीतिक पंडितों ने भी माना कि अब जनता झांसे में आने वाली नहीं है। उसे भी अपने मत की ताकत और किमत का अहसास है। इसलिए बहुत सजग होकर और एकजुटता की मांग के आलोक में मतदान किया है। हालांकि मतगणना का सभी को इंतजार था । ऐसे भी यह सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है। भाजपा 2014 से 2019 तक लगातार दोबार बड़े अंतर से विजयी होती रही है और इस बार भी पार्टी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज कर हैट्रिक का जश्न मनाया । जिसको लेकर जोर शोर से तैयारी में कार्यकर्ता जुटे हैं। वहीं कांग्रेस भी इस बार भाजपा के किले में सेंध लगाने के लिए चुनावी गठजोड़ और जातीय सामाजिक रणनीति के तहत वोट प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में बड़ी छलांग लगाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया है। जिसके वजह से कांग्रेस प्रत्याशी को भी अच्छे मतों से जीत हासिल करने का पूरा भरोसा है। इस कारण मुन्ना भाई भी जीत का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हैं। इधर चौक चौराहों पर लोग प्रखंड और बूथ स्तर पर पड़े मतों के आधार पर प्रत्याशियों के जीत हार की चर्चा करते हुए अपने अपने ढंग से आकलन और भविष्यवाणी कर टाइम पास कर रहे हैं। परिणाम तो अभी भविष्य के गर्भ में है। लेकिन परिणाम आने तक लोगों के बीच ऐसी चर्चाएं होती रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।