Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागHazariBag Roads in Poor Condition Due to Rain and Negligence Urgent Repairs Needed

बारिश से जर्जर हुई सड़कों को है मरम्मत का इंतजार

हजारीबाग में बारिश के कारण सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है। निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते कई जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। जिम्मेदार विभागों द्वारा सड़कों की मरम्मत नहीं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 21 Nov 2024 11:47 PM
share Share

हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिले में बारिश से जर्जर हुई सड़कों को जहां मरम्मत का इंतजार है। वहीं सड़क निर्माण कार्य में भी लापरवाही बरती जा रही है। सड़क निर्माण करने में के लिए जिम्मेवार विभाग नेशनल हाईवे अथॉरिटी, स्टेट हाईवे अथॉरिटी, पीडब्ल्यूडी और आरईओ के कार्यपालक अभियंता गहरी नींद में सोए हैं। जिले में कई जगहों पर आधे अधूरे निर्माण कार्य से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। अन्नदा चौक के चौराहे पर ही सड़क की स्थिति खराब है। इस बार की बरसात में हुई तेज बारिश ने जिले की प्रमुख सड़कों की हालत खस्ता कर दी है। हजारीबाग बड़कागांव रोड सरदार चौक के आगे, हजारीबाग चतरा रोड में लक्ष्मी सिनेमा हॉल के आगे, हजारीबाग चतरा रोड में कल्लू चौक से लेकर रोमी तक जगह-जगह गड्ढे उभर आए हैं। सरदार चौक से लेकर बड़ा बाजार ग्वालटोली चौक तक पिछले एक वर्षों से सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है। इसी तरह बीच शहर में अन्नदा चौक,मेन रोड में कई गड्ढे बन गए हैं। जो गड्ढे पहले से मौजूद थे। वह बड़े और गहरे हो गए हैं। ऐसे गढ्ढे वाले सड़क पर पैदल चलने वाले राहगिरो और वाहन चालको को हादसे का दावत दे रही हैं। बारिश में र्जजर इन सड़कों को मरम्मत का इंतजार है। हजारीबाग बड़कागांव सड़क, हजारीबाग चतरा रोड सहित शहर के हरी नगर और कोर्रा चौक में सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। उखड़ी और गढ्ढा युक्त ये सड़के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। जो हादसे का सबक बन गई है। आए दिन दुपहरिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बावजूद पीडब्ल्यूडी और स्टेट हाईवे अथॉरिटी और नगर निगम जो इन सड़कों के मरम्मत लिए जिम्मेदार है। वह गंभीर नहीं है। पिछले तीन वर्षों से हजारीबाग बड़कागांव रोड में शंकरपुर लिटिल एंजेल्स स्कूल के पास और नवादा के पास सड़के टूटी है। बड़े-बड़े गढ्ढे बन गए हैं। वहां आए दिन माल वाहक गाड़ियां फंस जा रही है। ई रिक्शा पलट जा रहे हैं। सड़क पर बने इन गढ्ढो में बड़े मालवाहक वाहन फंस जा रहे हैं। इधर से गुजरने वाले मालवाहक और यात्री वाहनो को इसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लग्जरी वाहनों को भी उधर से निकलने में परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों ने इन सड़कों के मरम्मत की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें