हजारीबाग जिला में 514 आवास पूर्ण मिला सी ग्रेड, कुल 1223 आवास लंबित
हजारीबाग में 514 आवासों के पूर्ण नहीं होने के कारण जिला ग्रेड सी के अंतर्गत चिह्नित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवासों को 31/12/2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। जांच दल...
हजारीबाग। हजारीबाग में 514 आवासों को पूर्ण नहीं होने और विमुक्त की गई राशि की वसूली नहीं होने के कारण जिला को ग्रेड सी के अंतर्गत चिह्नित किया गया है। इन आवासों को जिला स्तर पर रेंडम जांच लिए आठ सदस्यीय जांच दल गठित किया गया है। लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण हजारीबाग के निदेशक ने आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लंबित आवासों को 31/12/2024 तक पूर्ण किए जाने का निर्देश प्राप्त है। वितीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक हजारीबाग जिले में कुल 1223 आवास लंबित है। जिसमें से विभाग द्वारा आवासों को तीन वर्गों ए ,बी और सी श्रेणी मे विभाजित किया है। हजारीबाग ले में प्रखंडों द्वारा कुल 514 आवासों को पूर्ण अभी तक नहीं किया गया है। जिसके कारण जिला पिछड़ती नजर आ रही है। इस बाबत निदेशक ने उपरोक्त गठित जांच दल को निर्देश दिया है कि दो दिनों के अदंर संलग्न प्रपत्र में लाभुकों का स्थल निरीक्षण कर आवास का अधतम भौतिक स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिन पदाधिकारियों को जांच दल में शामिल किया गया है । उसमें बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड में परियोजना पदाधिकारी प्रभात रंजन , सदर और चुरचू प्रखंड में परियोजना अर्थशास्त्री सोनू प्रसाद मेहता , कटकमदाग और कटकमसांडी प्रखंड में जिला समन्वयक अली राजा खान , टाटी झरिया और विष्णुगढ़ प्रखंड में प्रशिक्षण समन्वयक विजय कुमार साहू , ईचाक और पदमा प्रखंड में लेखा पदाधिकारी अजय प्रसाद , बरकट्ठा और चलकुशा प्रखंड में जिला समन्वयक अमित कुमार सिंह , चौपारण पखंड में अभिषेक प्रजापति और बरही और दारू प्रखंड में आनंद कुमार को शामिल किया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।