उपायुक्त ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हजारीबाग के उपायुक्त नैंसी सहाय ने पंचायत स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान 2025 की जागरूकता के लिए रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 05 मार्च से 30 अप्रैल 2025 तक चलेगा। शिविरों में सड़क सुरक्षा...

हजारीबाग, वरीय संवाददाता। उपायुक्त नैंसी सहाय ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से पंचायत स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान 2025 को लेकर जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उपायुक्त ने बताया कि यह रथ हजारीबाग जिले में 05 मार्च 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक तिथि वार लगने वाले पंचायत स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान- 2025 को लेकर रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित पंचायत में लगने वाले शिविर में लोगों को सड़क सुरक्षा मानकों की विशेष जानकारी दी जाएगी l इस नेक कार्य को कर रहे सदस्य एवं सभी सहयोगी धन्यवाद के पात्र हैंl रोड सेफ्टी हिट एंड रन के सदस्य सुनील कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि पंचायत स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान- 2025 को लेकर पंचायत में लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर सड़क सुरक्षा मानकों के बारे में जानकारी प्राप्त करें। वहीं इच्छुक व्यक्ति अपना-अपना ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करें एवं दूसरे लोगों को भी शिविर में शामिल होने के लिए प्रेरित करें l मौके पर सदर एसडीओ लोकेश बारंगे, अपर समाहर्ता संतोष सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, नगर आयुक्त- नगर निगम हजारीबाग, यातायात थाना प्रभारी एवं रोड सेफ्टी हिट एंड रन के सदस्य सुनील कुमार, जिला ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष धनेश्वर राणा एवं कोषाध्यक्ष रंजय कुमार भारती एवं समिति के सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।