लोगों ने रामनवमी जुलूस में भाईचारगी का दिया संदेश
कटकमसांडी के खपरियावां, बनहा और नवादा गांव के ग्रामीणों ने रामनवमी के अवसर पर भाईचारगी का प्रदर्शन किया। जुलूस में हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। सदभावना मंच का गठन किया गया है जिसमें...

कटकमसांडी, प्रतिनिधि । जिले के खपरियावां ,बनहा और नवादा गांव के ग्रामीणों ने रामनवमी के अवसर पर भाईचारगी का किया। यहां पर नवमी की रात आठ बजे से झांकी के साथ जो जुलूस निकाला गया उसमें हिन्दू और मुस्लिम दोनों ने मिलकर कला कौशल का प्रदर्शन किया। इस दो तीन गांव मिलाकर सदभावना मंच का गठन किया गया है। सचिव राजेश गुप्ता को बनाया गया है। मंच में की मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हैं। मंच के अध्यक्ष रामकिशोर सावंत ने कहा कि बनहा नवादा के सदर मोहम्मद मुस्तकीम और मोहम्मद मकबूल समेत मोहम्मद एनुअल , नवादा पंचायत के मुखिया सलाउद्दीन, मोहम्मद मकबूल, मोहम्मद जीलानी, मोहम्मद उमैर , मोहम्मद रफाकत , मोहम्मद अल्लाउद्दीन सहित कई मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस में शामिल हुए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।