Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHanuman Idol Installation and Yajna Celebrated in Badkagaon with Engaging Discourses and Community Feast

यज्ञ में ज्योति शास्त्री एवं हलचल बाबा ने अपने कथा से भक्तों का मनमोहा

बड़कागांव के बधरिया में हनुमान प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा और रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया। कथावाचिका ज्योति शास्त्री ने भक्तों को धर्म और समाज निर्माण का संदेश दिया। भंडारे का आयोजन भी किया गया, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 22 Feb 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
यज्ञ में ज्योति शास्त्री एवं हलचल बाबा ने अपने कथा से भक्तों का मनमोहा

बड़कागांव, प्रतिनिधि। बड़कागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत बधरिया में हो रहे हनुमान प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ एवं सत्संग प्रवचन आयोजन में कथावाचकों ने भक्तों का मनमोहा। संध्या आरती के बाद आए भक्तों के बीच भंडारा का आयोजन किया गया। कथावाचिका ज्योति शास्त्री ने सती मोह कथा व हलचल बाबा ने हनुमान की सुंदरकांड की कथा भक्तों को सुनाई। कथा वाचिका देवी ज्योति शास्त्री ने सनातनी महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि आप धर्म से जुड़े रहें और राम के आदर्शों पर चलकर एक अच्छे समाज का निर्माण करें। दूसरी ओर यज्ञ समिति की ओर से हवन में बैठे पुजारी के रूप में चोहन साव, पत्नी यमुना देवी, सुरेंद्र साव पत्नी रिंकी देवी, जगरनाथ साव पत्नी केतकी देवी और टेका साव, पत्नी कालेश्वरी देवी हैं जो दिन-रात यज्ञ को सफल करने में लगे हुए हैं। ज्ञात हो कि यज्ञ समिति के द्वारा मीना बाजार का भी आयोजन किया गया है जहां सैकड़ो श्रद्धालु मेले का लुत्फ उठा रहे हैं। यज्ञ को सफल बनाने में संरक्षक विवेक कुमार सोनी, अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार साव, सचिव चोहन साव, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार साव, उमेश कुमार, बसंत साव, जगरनाथ साव, दीपक कु साव, महेंद्र साव, रामा साव, कृष्णा साव, द्वारका साव, दीपू सोनी, आनन्द राणा, अजय राही इत्यादि योगदान दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें