Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsGreat Indian Institute of Science Celebrates 10th Anniversary with Alumni Meet

जीआईआईएस में एल्युमिनी मिट का आयोजन

विष्णुगढ़ में ग्रेट इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस की 10वीं वर्षगांठ पर एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्रों ने भाग लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। निदेशक सुनील कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 18 Feb 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
जीआईआईएस में एल्युमिनी मिट का आयोजन

विष्णुगढ़। ग्रेट इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस की 10वीं वर्षगांठ पर दशकीय उत्सव सह पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज के प्राध्यापक संजय कुमार कुशवाहा के अलावा कालेश्वर महतो, गोल्डन पब्लिक स्कूल के निदेशक दिलीप कुमार आदि शामिल रहे। निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि यह अल्युमिनी मिलन बहुत खास है। कहा कि इस साल से जीआईआईएस इंटर साइंस कॉलेज का प्रारंभ हो रहा है। इसमें विद्यार्थियों को अलग से कोचिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। निदेशक प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि संस्थान एक दशक पूरा कर लिया है। इस दौरान संस्थान से निकले कई छात्र अच्छे पदों पर हैं। कार्यक्रम में जीआईआईएस रेसिडेंशियल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में निदेशक सुनील कुमार, शिक्षक राजेश कुमार, चन्द्रदेव कुमार, अजय कुमार, प्रेमचंद कुमार, सुरेश कुमार महतो, अखिलेश महतो का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें