विश्वकर्मा मंदिर में अराधना को उमड़े लोग
चौपारण में चैय विश्वकर्मा समाज ने पौराणिक विश्वकर्मा मंदिर में भव्य पूजा समारोह का आयोजन किया। हजारीबाग, चतरा और कोडरमा से बढ़ई समाज के सदस्य शामिल हुए। अध्यक्ष मिथलेश्वर प्रसाद राणा की अगुवाई में,...
चौपारण प्रतिनिधि चैय विश्वकर्मा समाज की ओर से पाण्डेयबारा आरापगार स्थित पौराणिक ऐतिहासिक विश्वकर्मा मंदिर में भव्य पूजा समारोह का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में हजारीबाग, चतरा और कोडरमा जिले के कई प्रखंड से बढ़ई समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की अगुवाई अध्यक्ष मिथलेश्वर प्रसाद राणा ने किया। आमंत्रित अतिथि के रूप में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष विकास राणा सहित अन्य शामिल हुए। भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर सुख शान्ती व समृद्धि की कामना की। डोमन राणा ने उपस्थित अतिथियो को सामाजिक व मंदिर विकास से सम्बंधित समस्याओं से अतिथियो को अवगत कराया। इससे पूर्व चैय विश्वकर्मा के पदाधिकारियो ने अतिथियो को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बिरेन्द्र राणा ने किया। मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक, अध्यक्ष मिथिलेश्वर प्रसाद राणा, सचिव डोमन राणा, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, बिरेन्द्र कुमार राणा, रामलखन राणा, केदार राणा, शंकर राणा, बालेश्वर राणा, बचु राणा, मनोज राणा सहित अन्य सहित सैकड़ो समाज के लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।