महासमिति एवं प्रशासन की सक्रियता से शांति वतावरण में रामनवमी मेला संपन्न
हजारीबाग में गोपाल शिवांगना रामनवमी मेला महासमिति द्वारा भव्य रामनवमी मेला का आयोजन किया गया। इसमें ग्यारह गांवों के अखाड़ा धारियों ने शानदार जुलूस निकाला। श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर झूमकर उत्सव...

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि । सदर प्रखण्ड स्थित सूखिया गोपाल शिवांगना शिवमंदिर प्रांगण में गोपाल शिवांगना रामनवमी मेला महासमिति ने भव्य रामनवमी मेला का आयोजन किया गया। इसमें सदर प्रखण्ड के ग्यारह गांव के अखाड़ा धारियों ने जुलुस का शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें ओरिया, बिरबिर, सखिया, बैहरी, गुडवा, बेलामुण्डावार, कानिमुंडवार, सिंघानी, अमृतनगर करबे कला, करबे खुर्द एवं मरहेता गांव द्वारा मेला के दौरान जुलुस का प्रदर्शन दिया गया। जुलुस में रामभक्तों ने भक्ति गीतों पर खूब झूमे। गोपाल शिवांगना रामनवमी मेला महासमिति एवं प्रशासन सक्रियता एवं तत्परता के साथ मेला के दौरान जुटी रही। मेला परिसर में आकार्षक झूला एवं खानपान की वस्तुएं उपलब्ध रही। हजारों- हजार की संख्या में श्रद्धालुओं का आकार्षक का केंद्र बना। रामभक्तों ने अपने कला- कौशल से मेला को भव्यता प्रदान किया। ढोल- ताशा एवं प्रभु श्रीराम के गीतों पर रामभक्तों ने झुमकर जन्मोत्सव को बेहद ही खास बना दिया। गोपाल शिवांगना रामनवमी मेला महासमिति एवं प्रशासन की सक्रियता और तत्परता से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वतावरण में रामनवमी मेला यहां संपन्न हुआ। इस क्रम में सभी गांव के अखाड़ा धारियों को महासमिति द्वारा संत्वाना पुरूस्कार देकर पुरूस्कृत किया गया। सभी रामभक्तों ने भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुपालन कर उत्साह, आपसी भाईचारी एवं शांति से रामनवमी का पर्व मनाया। महासमिति ने रामभक्तों को उत्साह के लिए रात्रि भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि गोपाल शिवांगना रामनवमी मेला सखिया का इतिहास 150 वर्षों से अधिक पुराना है। अंग्रेजों के समय से यहां की रामनवमी मेला की परंपरा जीवंत है। मौके पर सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीतु सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर, बैहरी पंचायत मुखिया पवन यादव उर्फ पप्पू, गोपाल शिवांगना रामनवमी मेला महासमिति के अध्यक्ष पूरन महतो, सचिव रामस्वरूप मिस्त्री, उपसचिव सह सखिया पंचायत के पूर्व मुखिया अरुण यादव, संयुक्त सचिव प्रेम, उपाध्यक्ष मनोज कुमार पासवान, कोषध्यक्ष पप्पू कुमार साव, उप कोषअध्यक्ष गोपाल कुमार, कार्यकारिणी सक्रिय सदस्य देवदीप कुमार, भरत कुमार, उमेश कुमार, वरुण रंजन, पंचम कुमार पासवान, मनोज कुमार एवं श्रीकांत कुमार सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
फोटो पीएम2 रामनवमी मेला की तस्वीर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।