Grand Mangal Procession Celebrates Ram Navami in Vishnugadh मंगला जुलूस में रामभक्तों ने लगाए जय श्रीराम के जयकारे, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsGrand Mangal Procession Celebrates Ram Navami in Vishnugadh

मंगला जुलूस में रामभक्तों ने लगाए जय श्रीराम के जयकारे

रामनवमी के अंतिम मंगलवार को विष्णुगढ़ में भव्य मंगला जुलूस निकाला गया। भुताही मुरगांव से निकले जुलूस में सैकड़ों रामभक्त बाइक के जत्थे के साथ शामिल हुए। जुलूस ने विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया और युवाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 2 April 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
मंगला जुलूस में रामभक्तों ने लगाए जय श्रीराम के जयकारे

विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। रामनवमी के अंतिम मंगलवार को भुताही मुरगांव समेत विष्णुगढ़ के सभी अखाड़ों से भव्य मंगला जुलूस निकाला गया। दोपहर बाद भुताही मुरगांव से निकले मंगला जुलूस में महाबीरी पताका लिए रामभक्त सैकड़ों बाइक के जत्थे के साथ निकले। गाजे-बाजे के साथ जत्थे में शामिल रामभक्तों के जय श्रीराम तथा जय हनुमान के गगनभेदी उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। इस दौरान युवाओं का उत्साह चरम पर दिखा। उपरैली मुरगांव, हेठली मुरगांव, कसुवा का भ्रमण करने के बाद जुलूस हॉस्पिटल चौक पहुंची। इसके बाद अखाड़ा चौक, ब्लॉक रोड होते हुए सातमील मोड़, कॉलेज रोड से आठमील होते हुए पुनः भुताही मुरगांव पहुंचकर समापन हुआ। इसके पूर्व पूजा-अर्चना कर प्रभु श्रीराम तथा वीर बजरंगी का आशीर्वाद लिया। वहीं, देर शाम में बासंती दुर्गा मंदिर, करोंज मोड़ हनुमान मंदिर, बजरंग दल अखाड़ा चौक, संकट मोचन मंदिर हॉस्पिटल चौक, रमुवा दुर्गा मंदिर, अंबेडकर चौक तथा आदर्श समिति तेली मुहल्ला अखाड़ा द्वारा भी गाजे-बाजे के साथ भव्य मंगला जुलूस निकाला गया। जिसमें युवा पारंपरिक हथियारों का करतब दिखाते चल रहे थे। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की महिमा का भी गुणगान करते दिखे। देर रात तक जुलूस ने पूरे विष्णुगढ़ बाजार इलाके का भ्रमण किया। विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस मंगला जुलूस पर नजर बनाई हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।