Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsGrand Celebration of Sant Shiramani Raidas Jayanti in Barhi with Prominent Guests

बरही में धूमधाम से मनाई गई संत रैदास की जयंती समारोह में शामिल हुए विधायक

बरही में संत शिरोमणि रैदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विधायक मनोज यादव ने समारोह में भाग लिया और संत रैदास को समाज सुधारक बताया। समारोह में कई गणमान्य लोग शामिल हुए और संत रैदास की शिक्षाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 13 Feb 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
बरही में धूमधाम से मनाई गई संत रैदास की जयंती  समारोह में शामिल हुए विधायक

बरही प्रतिनिधि। बरही में संत शिरोमणि रैदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। संत शिरोमणि रैदास की जयंती बरही, बाराटांड़ मलकोको, करियातपुर, चंदवारा, जामूखाड़ी समेत अन्य पंचायतों में मनाई गई। समारोह में विधायक मनोज यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने संत शिरोमणि रैदास जी को भारत का महान समाज सुधारक संत बताया। संत रैदास की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में कर्मठता, सुख-शांति और समानता आ सकता है। उनकी शिक्षा आज भी समाज के लिए प्रासंगिक है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि संत रैदास एक महान समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु थे। सामाजिक आडंबर और बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई और लोगों को सच्चाई, प्रेम और सद्भावना के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। संत शिरोमणि रैदास की तस्वीर पर माल्यार्पण करने वालों में अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति के अध्यक्ष मो कैयूम, रविदास समाज के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन रविदास, पूजा समिति के अध्यक्ष गुलाब कुमार दास, सचिव नागेश्वर दास, कोषाध्यक्ष गणेश दास, संरक्षक सूरज दास, शंकर दास, लक्ष्मण दास, सक्रिय सदस्य महेंद्र दास, दिनेश दास, बिरजू दास, अनिल दास,सोनू दास, महेश दास, सुभाष दास,दीपक दास, विनोद दास, रामसुन्दर दास, यमुना दास, छोटू दास, ओमप्रकाश दास, विजय दास, लालजीत दास, भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुन्ना यादव, साधुशरण दास, बाराटांड़ अम्बेडकर नगर अध्यक्ष नारायण रविदास, संजय रविदास, वार्ड सदस्य बीरेंद्र रविदास, पंकज कुमार रवि, कृष्णमोहन दास, निरंजन रविदास, सिकंदर रविदास, अनुज अम्बेडकर, शीतल कुमार, मुकेश कुमार, मलकोको रविदास समाज अध्यक्ष गुलाब दास, सचिव नागेश्वर रविदास, कोषाध्यक्ष गणेश कुमार दास समेत अन्य गणमान्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें