Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागGovernment Teacher Denied Charge Despite BEEO Orders in Katkamsandi

डीईईओ के आदेश के बाद भी सरकारी शिक्षक को नहीं मिला प्रभार

कटकमसांडी में सरकारी शिक्षक अजय कुमार सिंह को बीईईओ के आदेश के बावजूद प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार नहीं मिला। एक महीने पहले उन्होंने एंदला स्कूल में योगदान दिया, लेकिन वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 30 Oct 2024 11:58 PM
share Share

कटकमसांडी। प्रतिनिधि बीईईओ के आदेश के बावजूद सरकारी शिक्षक अजय कुमार सिंह को नही मिला प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार । जबकि उन्होंने एक माह पूर्व एंदला स्कूल में योगदान दिया और फिर उन्हें बीईईओ के प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाए जाने का पत्र जारी हुआ । लेकिन वर्तमान पारा शिक्षक श्यामदेव यादव जो वर्तमान में प्रभारी प्रधानाध्यापक है वह प्रभार देने से कतरा रहे हैं । इससे पहले भी उन्होंने कई शिक्षकों को सरकारी आदेश के बाद भी प्रभार नहीं दिया । लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग में अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल होने के कारण व पिछले पांच साल से प्रभारी प्रधानाध्यापक बनकर काम कर रहे हैं । जबकि एदला मिडिल स्कूल के साथ साथ आवासीय विद्यालय भी है । इधर बीईईओ डोमन मोची से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि पत्र जारी होने के बाद भी प्रभार नहीं देना सरकारी आदेश का उलंघन है । उन्होंने कहा कि मिडिल स्कूल होने के कारण यह मामला एरिया आंफिसर का है जो डीएसई के प्रभार में है । डीईईओ ने कहा कि त्योहार के बाद डीएसई से मिलकर इस मामले का पटाक्षेप करेंगे ।साथ ही यह भी कहा कि पदभार नहीं देने पर सरकारी नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें