Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागGovernment Program to Start in Hazaribagh District

पिछले बार हजारीबाग में 1,14,689 आवदेन आए और 1,07,564 का निबटारा

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जिले में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 24 नवंबर से होगी। जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है। कार्यक्रम को सफल बनाने सभी पंचायत के लिए नोडल पदाधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 23 Nov 2023 11:11 PM
share Share

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जिले में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 24 नवंबर से होगी। जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है। कार्यक्रम को सफल बनाने सभी पंचायत के लिए नोडल पदाधिकारी की घोषणा कर दी गई है। वही बीडीओ,सीओ से लेकर पंचायत स्तर के कर्मचारी भी इसकी तैयारी में जुट गए हैं। अभी से ही ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना का बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे है। सरकार कैसे कार्यक्रम में सभी पंचायत में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। सरकार के इस घोषणा से लोगों में उम्मीद की किरण जगी है। ग्रामीणों का मानना है कि अपनी पंचायत में ही जिला प्रशासन के अधिकारियों के आने से उनकी समस्या का ऑन स्पॉट समाधान हो जाएगा। क्योंकि पिछली बार ग्रामीणो ने जितने भी आवेदन दिए गए थे। उसका शत प्रतिशत का निपटारा कर दिया गया है। लोगों की समस्या का समाधान हुआ है। जो आवेदन मानक पर खरे नहीं उतरे थे। वैसे आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया था। जिला प्रशासन के अनुसार पिछले बार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जून महीने में किया गया था। योजना के तहत 10 जून 23 तक एक लाख 14 हजार 689 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें एक लाख सात हजार 564 का निपटारा कर दिया गया है‌ वहीं मानक पर खरा नहीं उतरने के कारण 7125 आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया था। प्रशासन को इस योजना में शत प्रतिशत उपलब्धि मिली थी। जिला प्रशासन का यह आंकड़ा ऑनलाइन उपलब्ध है।दिया गया। वही फूलों झानो आशीर्वाद योजना के तहत 440 आवेदन दिए गए। जिसमें 272 का निपटारा किया गया। 168 आवेदन को रद्द कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें