Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsGirl Sets Herself on Fire Over Unrequited Love in Katalmasandi

एक तरफा प्यार में लड़की ने लड़के के घर खुद को लगाई थी आग: थाना प्रभारी

कटकमसांडी में एक लड़की ने एक तरफा प्यार में खुद को आग लगा लिया। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उसे रांची रेफर किया गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 15 Jan 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। पुलिस लड़के के घर में लगी सीसीटीवी फुटेज से घटना की जानकारी लेने में जुटी हुई है । हालांकि सीसीटीवी फुटेज से जो जानकारी सामने आई है उसमें लड़की ने खुद को आग लगाई है। यह जानकारी पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने दी । उन्होंने बताया कि पुलिस हर विंदू पर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस फर्द व्यान आने के इंतजार में हैं जिसके बाद स् थिति के अनुसार केस दर्ज किया जायेगा । जबकि जली हुई लड़की की स्थिति अभी सामान्य है। उसका इलाज रांची के एक‌ निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।। उन्होंने बताया कि पुलिस हर बिदुंओं पर जांच ‌पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि रविवार को पेलावल ओपी क्षेत्र के लड़की ने एक तरफा प्यार में खुद को किरोसीन डालकर आग लगा ली थी । जिसमें वह बुरी तरह ज़ख़्मी हो गई। जिसका इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया था । बाद में लड़की की दयनीय स्थिति को देखते हुए उसे रांची रेफर कर दिया। लड़की जिस लड़के से एक तरफा प्यार करती है वह लड़का उसी गांव का मुज्जमिल पिछले आठ साल से दिल्ली में रहकर अंडर 19 क्रिकेट खेल रहा है । पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि रविवार को शाम तकरीब 5 से 6 बजे के बीच लड़की ने लड़के के घर जाकर पहले किरोसीन का छिड़काव किया और फिर आग लगी ।आग लगने के बाद ग्रामीणों ने उसे बचाया और फिर उसे अस्पताल भेज दिया । ओपी प्रभारी ने यह भी बताया कि लड़की पिछले कई सालों से लड़का मुज्जमिल को परेशान करता रहा ।इस मामले को लेकर लड़के के पिता ने स्थानीय मुखिया से शिकायत भी किया था । जबकि लड़की की मां भी लड़की को डाट फटकार लगाकर रखती थी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें