जननी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना तहत मुफ्त मां एवं बच्चे की स्वास्थ्य देखभाल के लिए पहल
हजारीबाग के संत कोलम्बस मिशन हॉस्पिटल में जननी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत मां और बच्चे की स्वास्थ्य देखभाल और डिलीवरी मुफ्त होगी। सामान्य डिलीवरी और सीजेरियन ऑपरेशन के...

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि संत कोलम्बस मिशन हॉस्पिटल में दिन सोमवार को जननी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना मां एवं बच्चे की मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल एवं मुफ्त डिलिवरी के लिए पहल की गई है। बिना मूल्य अमूल्य जीवन योजना के तहत सामान्य डिलीवरी मुफ्त, सीजेरियन ऑपरेशन मुफ्त, बेड चार्ज, दवाई, नर्सिंग चार्ज एवं पैथोलॉजी बिल्कुल मुफ्त होगा। इसके साथ गर्भावस्था में हर महीने मुफ्त चिकित्सा परामर्श बिलकुल मुफ्त प्रदान किया जाएगा। इस योजना से लाभ लेने के लिए पूर्व एक हजार का पंजीकरण करना होगा। मौके पर श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष सह मिशन होस्पिटल के संचालक डॉ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि नारी शक्ति का सम्मान एवं देखभाल प्रदान करना हम सभी का कर्तव्य है। मिशन होस्पिटल परिवार जन सरोकार से जुडकर जननी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बिना मूल्य अमूल्य जीवन योजना की शुरुआत की गई है। जिसमें निशुल्क मां एवं बच्चे की उत्तम स्वास्थ्य देखभाल प्रदान किया जाएगा। मात्र 01 हजार के न्युनतम रेजिस्ट्रेशन पर मुफ्त डिलिवरी एवं स्वास्थ्य देखभाल प्रदान होगा। इसके साथ ही सुकन्या योजना के तहत लडकियों को 18 वर्ष तक एवं बालक योजना के तहत लडका का 05 वर्ष तक मुफ्त इलाज किया जाएगा। मौके पर श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष सह मिशन होस्पिटल के संचालक डाॅ प्रवीण श्रीनिवास, संत कोलम्बस छोटानागपुर ट्राइबल ट्रस्ट के सचिव डॉअमित सोरेन, डॉ रंजीत एवं असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटर पूजा उपाध्याय सहित मिशन होस्पिटल के डाॅक्टर्स, ऑफिस कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।