Free Health Camp Organized in Hazaribagh 114 Beneficiaries Received Medical Assistance सिविल कोर्ट में डेंटल शिविर में निभाई भागीदारी, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsFree Health Camp Organized in Hazaribagh 114 Beneficiaries Received Medical Assistance

सिविल कोर्ट में डेंटल शिविर में निभाई भागीदारी

हजारीबाग में श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी द्वारा शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 114 जरूरतमंदों ने सामान्य स्वास्थ्य, दांत, नेत्र, सुगर, क्लोस्ट्रोल एवं रक्त की जांच का लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 30 March 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
सिविल कोर्ट में डेंटल शिविर में निभाई भागीदारी

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी की ओर हजारीबाग जिला न्यायालय में शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइसेंस एंड होस्पिटल, संत कोलम्बस मिशन हॉस्पिटल एवं श्रीनिवास डायग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वावधान में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। सामान्य स्वास्थ्य, दांत, नेत्र, सुगर, क्लोस्ट्रोल एवं रक्त का जांच जरूरतमंदों को मुफ्त की गई। जिसमें 114 जरूरतमंदों ने निशुल्क शिविर लाभान्वित होकर उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त किया। मौके पर श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि बुनियादी उपचार जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डेंटल कॉलेज से डॉ निशाद गवाली, डॉ सौम्या राज, डॉ नितिन कुमार, प्रशिक्षु डॉ शिल्पी, डॉ प्रेरणा, डॉ तुमुल, डॉ स्नेहा, मिशन होस्पिटल से डॉ फोरम कटारा, मेघा सिंह, सिस्टर चंचला कुमारी, अज़रा निगार, श्रीनिवास डायग्नोस्टिक लैब विभाग से पिंकू दास, दीपक कुमार, सोनम कुमारी, सय्यूम, नेत्र विभाग से राहुल कुमार, कात्यानी कुमारी छात्रा बसंती कुमारी, प्रतिभा कुमारी, सीता कुमारी, रीमा कुमारी, फार्मेसी सूरज कुमार, सुदर्शन कुमार, पीआरओ राजकुमार दास एवं पुष्पा कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना सरहानीय योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।