Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागFree Health Camp Organized by St Columbus Mission Hospital in Hazaribagh

सीएनआई चर्च में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

हजारीबाग में संत कोलम्बस मिशन हॉस्पिटल और हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस द्वारा सीएनआई चर्च में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सामान्य स्वास्थ्य, दांत, आंख, बीपी और ब्लड...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 24 Nov 2024 11:32 PM
share Share

हजारीबाग। नगर प्रतिनिधि संत कोलम्बस मिशन हॉस्पिटल एवं हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल तत्वावधान में सीएनआई चर्च में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य का जांच, दांत की जांच, आंख की जांच, बीपी की जांच एवं ब्लड का जांच के साथ अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया। शिविर में मुफ्त दवाई, ब्लड प्रेशर, ब्लड सुगर एवं आरबीएस का जांच मुफ्त हुआ। साथ ही जरूरतमंदों को दवाई भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। मौके पर श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि शिविर में बुनियादी उपचार बिलकुल मुफ्त है। वर्तमान दौर में चिकित्सा के क्षेत्र में मरीजों की परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से हर जगह लगाया जा रहा है। इस विशेष पहल से कईं जरूरतमंदों को अनुभवी चिकित्सकों से उपचार कर उत्तम स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है। मौके पर डॉ.निषाद गवली, डॉ कृष्णा राज, डॉ नितिन कुमार, डॉ शालू कुमारी, डॉ संगीता कुमारी, डॉ शाहीन परवीन, डॉ.शुभम सौरव, डॉ शुभोजीत पॉल एवं पीआरओ राजकुमार दास ने अपना सराहनीय योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें