Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsFraud Alert 10 000 Rupees Illegally Withdrawn from Bank Account in Chaupaaran

चौपारण में महिला के खाते से दस हजार की अवैध निकासी, तीन मिनी बैंक संचालक पर संदेह

चौपारण के चक गांव की दीपांजलि कुमारी के बैंक खाते से 10,000 रुपये की अवैध निकासी हुई है। उन्होंने थाने में आवेदन देकर तीन मिनी बैंक संचालकों पर शक जताया है। दीपांजलि के अनुसार, यह निकासी 23 मार्च 2025...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 26 March 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
चौपारण में महिला के खाते से दस हजार की अवैध निकासी, तीन मिनी बैंक संचालक पर संदेह

चौपारण, प्रतिनिधि। बहेरा पंचायत के चक गांव की दीपांजलि कुमारी के खाते से 10,000 रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है। दीपांजलि ने चौपारण थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है और तीन मिनी बैंक संचालकों पर संदेह जताया है। दीपांजलि ने अपने आवेदन में बताया कि 23 मार्च 2025 को उनके मोबाइल पर 10,000 रुपये की निकासी का मैसेज आया। उन्होंने अपने स्टेट बैंक खाते (संख्या 42458828872) की जांच की तो पता चला कि यह निकासी किसी मिनी बैंक संचालक द्वारा की गई है। पीड़िता ने अपने आवेदन में तीन मिनी बैंक संचालकों का नाम लिया है, जहाँ उन्होंने हाल ही में आधार लिंक के लिए अपने अंगूठे का निशान दिया था। उन्होंने चौपारण ब्लॉक मोड़ स्थित पंकज सर्विसेज व मिनी बैंक ऑफ इंडिया संचालक गुड़िया कुशवाहा और चौथी मोड़ के पास स्थित लक्ष्मी प्रज्ञा केंद्र के संचालक पर पीड़िता को संदेह है कि इन्हीं तीन मिनी बैंकों में से किसी एक ने उनके खाते से अवैध रूप से पैसे निकाले हैं। मालूम हो कि चौपारण में मिनी बैंकों द्वारा अवैध निकासी के कई मामले पहले भी सामने आ चुके है। इधर चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि उन्हें आवेदन प्राप्त हुआ है और वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें