Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsForest Department Closes 22 Illegal Coal Mines in Barkagaon

वन विभाग ने बड़कागांव वनक्षेत्र में 22 अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग की

बड़कागांव में वन विभाग ने अवैध कोयला खदानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सहायक संरक्षक ए के परमार के नेतृत्व में, 22 अवैध खदानों को डोजरिंग करके बंद किया गया। यह कार्रवाई अवैध कोयला कारोबार के रोकथाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 10 Jan 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on

बड़कागांव, प्रतिनिधि। हजारीबाग डीएफओ के निर्देशानुसार हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल के सहायक संरक्षक ए के परमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बड़कागांव वनक्षेत्र अंतर्गत सेहदा तिलैया चपरी में 11, राउत पारा अंतर्गत बेलवा टोंगरी में 3 और, अंबा झरना में 2, रुद्दी अंतर्गत दोबघटवा और गोंदलपुरा में 6 अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद किया गया। कुल 22 अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद किया गया। मौके पर परमार ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार के रोकथाम को लेकर यह करवाई की जा रही है। अवैध कोयला कारोबार के रोकथाम को लेकर दो बार डोजरिंग का कार्य वन विभाग के ने किया। एक तो यह समय है, जब ईंट भट्टों में अवैध कोयला का उपयोग होता है। साथ ही दूसरी बार मार्च अप्रैल के महीने में डोजरिंग का कार्य किया जाता है। अवैध खनन से सरकार के राजस्व का क्षति होता है साथ ही अवैध खनन से माफिया लोगों को तो मोटी कमाई होती है। लेकिन जो मजदूर खदान के अंदर काम करते हैं उनके जान का भी खतरा बना रहता है। लोग अवैध काम को छोड़ वैध काम करें। वन विभाग के द्वारा निरंतर करवाई जारी रहेगी। इस कार्य में संलिप्त लोगों पर कानूनी करवाई की जाएगी।वहीं कार्रवाई से अवैध कोयला माफिया तथा अवैध कोयला खदान संचालकों में हड़कंप मची हुई है। मौके पर एसीएफ अविनाश कुमार परमार, खनन विभाग के माइनिंग इंस्पेक्टर अजीत कुमार चौधरी, बड़कागांव वनक्षेत्र पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल के सभी वनकर्मी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें