Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsFive-Day Yagya for Pran Pratishtha of Lord Chitragupta in Ichak

इचाक में चित्रगुप्त मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जलयात्रा तीन को

इचाक के पुराना काली मंडा परिसर में चित्रांश परिवार द्वारा नवनिर्मित मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पांच दिवसीय यज्ञ की तैयारी की गई है। कलश यात्रा 3 फरवरी को निकलेगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 31 Jan 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
इचाक में चित्रगुप्त मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जलयात्रा तीन को

इचाक, प्रतिनिधि। इचाक के पुराना काली मंडा परिसर में चित्रांश परिवार के सहयोग से नवनिर्मित मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय यज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। चित्रांश परिवार के मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत साज एवं रंग रोगन से सजाया गया है। मंदिर और आसपास के गली मोहल्ले स्वच्छ करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंडप परिसर से कलश यात्रा तीन फरवरी को बाजे गाजे के साथ निकली जाएगी। जो प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान के साथ कलश में जल धारण कर बुढ़िया माता मंदिर में माथा टेकते हुए जल पूर्ण कलश को यज्ञशाला में स्थापित किया जाएगा। पांच दिवसीय यज्ञ में चार फरवरी को अन्नाधिवाद, पांच को मिष्ठान्नाधिवास, छह को फलाधीवास जबकि सात फरवरी को पुष्पाधिवास, शैय्याधिवस, पूजन, भंडारा, हवन और महाप्रसाद वितरण के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति यज्ञ में हरिद्वार के पंडित लोकेश कुमार झा यज्ञाचार्य, वाराणसी के पंडित दिवाकर मिश्रा ज्योतिषचार्य,मिथिला के पंडित कमलेश मिश्रा वेदाचार्य, वाराणसी के पंडित शशिकांत मिश्रा साहित्यचार्य, वृंदावन के पंडित आनंद मोहन व्याकरणचार्य, हरिद्वार के पंडित अभय त्रिपाठी वेदाचार्य और इचाक के गोविंद पांडे पुरोहित होंगे जिनके अमृतमय प्रवचन का श्रवण श्रद्धालु करेंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें