बोधीबागी इचाक में लगेगा शहीद मेला
इचाक प्रखंड के बोधीबागी, कुरहा मैदान में 15 दिवसीय शहीद मेला 26 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित होगा। यह मेला कारगिल शहीद रघुवीर मेहता और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की याद में किया जा रहा है। मेले का...
बरकट्ठा, प्रतिनिधि। इचाक प्रखंड के बोधीबागी, कुरहा मैदान में 15 दिवसीय शहीद मेला आ आयोजन 26 जनवरी से 11 फरवरी तक लगेगा। शहीद मेला पहली बार आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी मेला संयोजक और बरकट्ठा विस के प्रत्याशी रह चुके बटेश्वर प्रसाद मेहता, कोषाध्यक्ष मधुसूदन मेहता, लक्ष्मण किशोर ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि शहीद मेला कारगिल शहीद रघुवीर मेहता, शहीद राजेश मिंज और 50 क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों की याद में मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में भगवान बिरसा, सिद्धू कान्हू, चांद भैरव समेत 50 क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी की तस्वीर लगाई जाएगी। यह मेला दुकानदारों, खेल तमाशा वालों के लिए निशुल्क होगा। वहीं मेले में एनटीपीसी, जेएसपीएल, बिजली विभाग, कृषि विभाग के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। बटेश्वर मेहता ने बताया कि मेले का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि देने, लोंगो में देश प्रेम की भावना को गांव गांव तक पहुंचाने का है। उन्होंने बताया कि मेले का आजीवन सदस्य के रूप में बरकट्ठा से अनिल कुमार आजाद, केदार साव, जॉन पीटर को बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।