Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागFire Incident in Barhi Short Circuit Destroys Two Shops Losses Estimated at 23 5 Lakhs

आधी रात को शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी आग, दमकल ने बुझाई आग

बरही में रात को बिजली के शॉर्ट सर्किट से लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक और हिंदुस्तान शू हाउस की दुकानों में आग लग गई। आग लगने से 14 लाख और 9.5 लाख का नुकसान हुआ। दमकल की टीम एक घंटे देरी से पहुंची और आग पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 12 Nov 2024 01:35 AM
share Share

बरही प्रतिनिधि। बरही धनबाद रोड में आधी रात को बिजली की शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में आग लग गई। आग लगने से अगल बगल में स्थित लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक और हिंदुस्तान शू हाउस का सारा सामान जल कर राख हो गया। घटना करीब रात्रि 11.30 बजे की है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि पहले लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगी और उसके बाद बगल में स्थित हिंदुस्तान शू हाउस भी आग की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना बरही पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दमकल विभाग को काॅल कर आग बुझाने के लिए बुलाया। गया रोड में सड़क जाम रहने के कारण दमकल एक घंटा लेट पहुंची। तब तक दूसरे दुकान हिंदुस्तान शू हाउस भी आग की चपेट में आ गया। इस बीच क्रेन से दुकान का शटर को तोड़ कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। बरही का दमकल आग बुझाने में जब सफल नहीं हुआ तो कोबरा बटालियन मुख्यालय से पानी का टैंकर और हजारीबाग से दमकल को भी बुलाया गया। जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया जा सका। रसोइयाधमना के रहने वाले लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक के मालिक ने बताया कि रात्रि 11:45 बजे उन्हें सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। सूचना पर अपने सहयोगी सोनू कुमार के साथ दुकान पहुंचे। जहां देखा कि उनके दुकान से धुंआ निकल रहा है। सहयोगी सोनू कुमार ने शटर उठाने की कोशिश की तो गर्म शटर से झुलस गया। घायल को इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बोकारो अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुकान में आग लगने से 14 लाख रुपये का उन्हें नुकसान हुआ है। हिंदुस्तान शू के मालिक ने बताया कि दुकान में आग लगने से उन्हें 9.5 लाख का नुक़सान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें