हजारीबाग के संजय सिंह को बंगलुरु में मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि
बंगलुरू में 18 अगस्त को पांचवें अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन का आयोजन किया गया। नेपाल, भूटान, थाईलैंड, इंडोनेशिया और भारत से 200 से अधिक विद्वान उपस्थित थे। हजारीबाग के संजय सिंह को डॉक्टरेट की...
हजारीबाग वरीय संवाददाता बंगलुरू में पांचवें अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन का आयोजन 18 अगस्त को किया गया था। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय विश्व वेद विद्यापीठ के तत्वावधान में किया गया। पंचम अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में नेपाल, भूटान, थाईलैंड, इंडोनेशिया और भारत के विभिन्न राज्यों और प्रदेश के दो सौ से अधिक ज्योतिष, वास्तु शास्त्री, वैदिक विज्ञान के विद्वान और तांत्रिक मंत्रीक पहुंचे थे। ज्योतिष महासम्मेलन में मां तारा ज्योतिष प्रतिष्ठान, हजारीबाग के संचालक, ज्योतिषाचार्य संजय सिंह भी शामिल हुए। मौके पर उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गयी। स्वर्ण पदक से अलंकृत किया गया। उन्हें ज्योतिष रत्न एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी अलंकृत किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।