सड़क हादसे में मौत के बाद आक्रोशितों ने किया विष्णुगढ़-गोमियां रोड जाम
विष्णुगढ़-गोमियां रोड पर रविवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक शंकर साव की मौत हो गई, जबकि अनिल साव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों शादी समारोह में जा रहे थे। परिजनों ने पुलिस की लापरवाही का आरोप...

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़-गोमियां रोड़ में अरजरी पुलिस पिकेट के पास रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान गोमियां प्रखंड के तुलबुल पंचायत अंतर्गत चैलियाटांड निवासी शंकर साव (45) पिता परशुराम साव के रूप में की गई। बताया जाता है कि शंकर साव अपने साथी अनिल साव के साथ बाइक से किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अरजरी पुलिस पिकेट के पास एक सवारी वाहन से बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें शंकर साव एवं अनिल साव गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों को इलाज के लिए विष्णुगढ़ सीएचसी लाया गया। जहां शंकर साव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अनिल साव को प्राथमिक इलाज के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया। जो फिलहाल रांची में इलाजरत हैं। इधर, घटना को लेकर सोमवार दोपहर बाद परिजनों एवं आक्रोशित ने मृतक का शव पोस्टमार्टम से लौटने के बाद अरजरी पिकेट के सामने रोड़ पर रखकर सड़क जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। परिजन घटना में पुलिस वालों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए 20 लाख रूपया मुआवजा की मांग कर रहे थे। परिजनों का कहना था कि अरजरी पुलिस पिकेट के सामने रोड पर लोहे का बैरिकेटिंग लगाकर सड़क संकीर्ण कर दिया गया है। जिससे रात में वाहन चकमा खा जाते हैं। बैरिकेटिंग में रेडियम लाइट भी नहीं लगा है। इसके अलावा पिकेट के पास रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। घटना के बाद दोनों घायल काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे। इसके बावजूद पिकेट में मौजूद पुलिसकर्मियों ने सुध नहीं ली। जाम की सूचना पाकर विष्णुगढ़ सीओ तथा थाना प्रभारी सपन कुमार महथा मौके पर पहुंचे और आरोपियों पर विधिसम्मत कार्रवाई करने तथा सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर जाम हटा लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सवारी वाहन के चालक एवं मालिक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।