Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsFatal Road Accident Claims Life of Teacher in Barkagaon Villagers Protest and Demand Compensation

हाइवा से सहायक शिक्षिका की मौत 21 घंटे तक सड़क जाम

भारी वाहनों का नो एंट्री लगाने के लिए सीओ ने अनुशंसा कर एसडीओ को लिखा पत्र, मुआवजा के बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 6 Jan 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on

बड़कागांव, प्रतिनिधि। बीती देर शाम 7 बजे शनिवार को सड़क दुर्घटना में हाईवा से प्राथमिक विद्यालय सिकरी ऊपर मोहडर की महिला पारा शिक्षिका सिकरी निवासी शांति देवी35 वर्ष की मौत हो गई, मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने 21 घंटे तक सड़क जाम रखा। विधायक रोशन लाल चौधरी, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, अंचलाधिकारी मनोज कुमार बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, शिवलाल महतो, बालेश्वर कुमार, वचन देव कुमार, सिकरी ओपी थाना प्रभारी सुनील कुमार, मुखिया प्रभु महतो, नकुल महतो, हेमंत भुईंया शहित कई उपस्थित प्रबुद्ध जनों के प्रयास से मामले का समाधान कर सड़क जाम हटाया गया। विधायक रोशन लाल चौधरी ने बताया कि मृतक के परिवार को हाईवा मालिक की तरफ से ₹पांच लाख दिया जाएगा, जिसमें फिलहाल ढाई लाख रुपये दिया गया है, 8 तारीख को ढाई लाख और दिया जाएगा। इसके अलावा मृतिका शांति देवी के पति को कंपनी में नौकरी दिलाने का काम किया जाएगा। बड़कागांव में भारी वाहनों से हो रही बार-बार सड़क दुर्घटना लोगों की मौत को लेकर बड़कागांव अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने गंभीरता दिखलाते हुए हजारीबाग सदर एसडीओ को बड़कागांव में नो एंट्री लगाने के लिए अनुशंसा कर पत्र देर शाम भेज दिया ,जिसमें सुबह 5 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक भारी वाहनों का नो एंट्री रहेगी। वही ग्रामीणों ने कहा कि सिकरी में कई जगह ब्रेकर लगाने की आवश्यकता है। सिकरी के 5 से 6 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में अब तक हो चुकी है। गुस्साए लोगों ने कहा कि बड़कागांव टंडवा रोड से हमेशा के लिए कोयले भारी वाहन की परिचालन पर 24 घंटा पूर्ण रूप से प्रतिबंध होना चाहिए। अन्यथा दुर्घटनाएं होती रहेगी लोग मरते रहेंगे इसके जिम्मेवार प्रशासन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें