Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागFatal Bus Accident on NH2 6 Dead and 15 Injured in Jharkhand

कोलकाता से पटना जा रही वैशाली बस गोरहर में पलटी छह की मौत 15 घायल

बरकट्ठा, हजारीबाग में कोलकाता से पटना जा रही बस के पलटने से छह यात्रियों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसा गुरुवार सुबह हुआ जब बस तीव्र गति से चतुर्भुजी मार्ग पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 22 Nov 2024 01:26 AM
share Share

बरकट्ठा/हजारीबाग हिंदुस्तान टीम गोरहर थाना से पांच सौ मीटर दूर स्वर्णिम चतुर्भुजी मार्ग एनएच दो पर कोलकाता से पटना जा रही वैशाली बस डब्ल्यू बी 76 ए 15 48 के पलटने से छह यात्री की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। मरने वालों चार महिला समेत दो पुरुष हैं इनमें तीन के शिनाख्त हो गयी है जबकि तीन की शिनाख्त उनके परिजन के नहीं पहुंचने के कारण नहीं हो पायी है। जिन लोगो के परिजन आ गए उनका शव पोस्टमार्टम के बाद भेज दिया गया है। हादसा गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे के करीब हुई बतायी जाती है। बस के पलटने से उसमें सवार सभी यात्री दब गए। बस कोलकाता से पटना जा रही थी। हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी। बाद में ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से घायलों को बाहर निकाला गया। पलटी हुई बस को क्रेन और जेसीबी मशीन की मदद से खड़ा किया गया। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर हॉस्पिटल हजारीबाग रेफर किया गया।

हादसे में इनकी गयी जान

मरने वालों में बंगाल हुगली निवासी राजकुमारी प्रसाद 55 वर्ष पति मोतीचंद प्रसाद , हल्दिया बंगाल निवासी मिष्टी सामंतो 25 वर्ष पिता शम्भू नाथ सामंतो, नालंदा के मोहनिया निवासी एजाज अहमद 47 वर्ष पिता मो मोईन के नाम शामिल हैं। जबकि दो अज्ञात के शव हजारीबाग की मॉर्चरी में रखे गए हैं।

घायलों के नाम

मालदा बंगाल निवासी कृष्णा मंडल (46) नालंदा के बिहार शरीफ निवासी शिवनाथ कुमार (37) व राजकुमार (23) दोनों के पिता उपेंद्र कुमार, सुजीत उपाध्याय पिता श्रीकांत उपाध्याय, दानापुर निवासी रोहन मेहता (40) पिता मिश्रा महतो, विकास कुमार(35) पिता स्वराज कुमार, दानापुर के निवासी सुधीर महतो (28) पिता सागर महतो, सुधीर की मां मालती देवी (46) पति सागर महतो, मालदा बंगाल निवासी सुधीर सामन्तो (27) पिता शंभुनाथ सामन्तो, बिहार शरीफ निवासी शगुप्ता परवीन (35) पति स्व एजाज मोहम्मद, मालदा निवासी सोमर (30) पिता शंभुनाथ सामंतो, बंगाल के मालदा निवासी राजन दास (30) पिता महेंद्र दास, सिमी कुमारी, पिता लड्डू आदि शामिल हैं। कई ऐसे यात्री भी है जो हल्के फुल्के चोटिल हुए उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है।

घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासन

सड़क पर यात्री बस हादसे के बाद घटनास्थल पर बरही एसडीओ जोहन टुड्डू, एसडीपीओ अजित विमल, बरकट्ठा सीओ श्रवण कुमार झा, बरकट्ठा थानाप्रभारी राजेश भोक्ता, गोरहर थानाप्रभारी अजय कुमार सिंह समेत पुलिस जवान पहुंचे। पदाधिकारियों ने जेसीबी और क्रेन मशीन से पलटी बस को सीधा खड़ा कराया। इसके बाद उसमें सवार यात्रियों को निकाला गया। ग्रामीणों के सहयोग से प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।

कैसे हुआ हादसा

चतुर्भुजी मार्ग से वनवे रोड में गाड़ी को मोड़ने से बस पलट गई। उसमें सवार यात्री दब गए। बताया जाता है कि फोरलेन सड़क में सुबह में कम ट्रैफिक होने के कारण बस तीव्र गति में थी। अचानक अंडरपास निर्माण को लेकर रोड को वनवे देख चालक बाएं से दाहिने ओर बने वनवे में जाने के लिए गाड़ी को मोड़ा। इस वजह से यात्री बस के ऊपर भारी भरकम लगेज होने के कारण बस डगमगा गयी।

पांच वर्षों में भी नहीं पूरा नहीं हो पाया अंडरपास का निर्माण

स्वर्णिम चतुर्भुजी मार्ग एनएच दो को सिक्सलेन में में अपग्रेड किया जा रहा है। निर्माण कार्य रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर कर रही है। सिक्सलेन रोड को लेकर गोरहर थाना के सामने अंडरपास निर्माण कार्य पांच वर्ष में भी पूरा नही किया गया है। निर्माणाधीन अंडरपास को लेकर फोरलेन सड़क को एजेंसी ने वनवे कर दिया है। सड़क पर रोड वनवे को लेकर कोई सूचनापट्ट भी नहीं लगाया गया है। रोड सेफ्टी नियम को एजेंसी ने धज्जियां उड़ाकर रख रही है। इसका ख्याल न तो एनएचएआई को है और न प्रशासन ही ध्यान दे रही है।

एजेंसी ने जहां तहां अधूरा निर्माण कार्य कर छोड़ दिया है

स्वर्णिम चतुर्भुजी मार्ग को सिक्सलेन में अपग्रेड को लेकर निर्माण एजेंसी ने कछुए की चाल से कर रही है। जहां तहां अधूरा निर्माण कार्य छोड़ दिया है। इस वजह से हाइवे सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं।

पांच वर्ष में एक भी अंडरपास का नहीं हो पाया निर्माण

चतुर्भुजी मार्ग पर बनाए जा रहे एक भी अंडरपास का निर्माण कार्य पांच वर्ष बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। निर्माण एजेंसी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने निर्माणाधीन अंडरपास के स्थान में केवल फोरलेन सड़क को वनवे बनाकर रख दिया है। बरकट्ठा के गोरहर, लेंबुआ, कोनहारा खुर्द, कोषमा, बरही के पंचमाधव, चौपारण के सिंघरांवा में दो जगह और महूदी में अंडरपास निर्माण अधूरा है। वहीं बरकट्ठा और चौपारण में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर भी तीन वर्षों से अधिक समय से कार्य बंद है। केवल फोरलेन सड़क के बीचोबीच पीलर बनाकर छोड़ दिया गया है। इस वजह से रोड संकीर्ण हो गया है। जबकि गाड़ियां तेज गति से ही चलती है। थोड़ी सी असावधानी होने लोंगो को सड़क हादसे का शिकार होना पड़ता है।

फोटो अलग फाइल में

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें