कटकमदाग प्रखंड में हाथियों ने मचाया उत्पात , किसानों की हुई भारी नुकसान
कटकमसांडी में जंगली हाथियों ने किसानों को परेशान कर रखा है। पिछले कुछ दिनों में हाथियों के झुंड ने कई किसानों के फसलों को बर्बाद कर दिया है। विकास कुमार दांगी का 16 लाख रुपए का कृषि निवेश हाथियों के...

कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमदाग प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक से किसान परेशान हैं । पिछले दो तीन दिन से हाथियों के झुंड ने दर्जनों किसानों के सपने को चकनाचूर कर दिया । आर्थिक रूप मजबूत होने के उद्देश्य से गर्मी जैसे मौसम में किसान खेती कर जो सपना संजोए बैठे थे वह अब सपना बनकर रहने वाला बन गया है । शनिवार की रात ढेंगुरा पंचायत के ललकी परहरिया में विकास कुमार दांगी ,पिता राम सेवक महतो के खेत मे हाथियों ने घुसकर भारी उत्पात मचाया । हाथियों के इस उत्पात में आठ एकड़ में लगे तरबूज और चार एकड़ में लगे टमाटर की खेती को रौद कर पूरी तरह बर्बाद कर दिया ।,विकास कुमार दांगी जिन्होंने 16 लाख रुपए कर्ज लेकर खेती की थी जो अब पूरी तरह से बर्बाद हो गया है । उन्होंने जमीन को लीज पर लेकर इसलिए खेती किया ताकि वह उससे अच्छी कमाई कर सके लेकिन हाथियों के द्वारा मचाएं उत्पात से उनका भारी नुकसान हुआ है और वह इसकी भरपाई के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं । इसी गांव में की किसानों के गेहूं के फसल को भी पैरों से रौद कर नष्ट कर दिया । इससे दो दिन पूर्व इसी कटकमदाग प्रखंड के बानादाग में हाथियों का झुंड पहुंचकर दर्जनों किसानों के खेत में लगे फसल को रौंद डाला। काफी मशक्कत के बाद रात में वन विभाग के कर्मियों की मदद से किसानों ने हाथियों को जंगल की ओर भगाया था। गांव की ओर हाथियों को आने से ग्रामीण दहशत में हैं। बानादाग गांव से हाथियों को भगाने के बाद सभी कुसुम्भा क्षेत्र के जंगल की ओर चले गए थे। ग्रामीणो ने बताया कि झुंड में तीन हाथी के बच्चे और 6 बड़े हाथी शामिल हैं। हाथी रात में चिंघाड़ लगाते हुए पहुंचे और खेतों में लगे टमाटर, कद्दू, खिरा सहित अन्य फसलों को खाने लगे। इस दौरान अत्यधिक फैसले रौंद कर बर्बाद कर डाला। जिन किसानों के हाथियों ने फसलों को नष्ट किया इनमें सरजू महतो, किशोर महतो, सोहर यादव, दीपक प्रसाद, राजेंद्र कुमार, उधो यादव, उगन यादव सहित अन्य किसानों का नाम शामिल है।
कोट : ढेंगुरा पंचायत के परहरिया गांव में लगे तरबूज, टमाटर और गेहूं फसल को रौद कर नष्ट कर दिया । इस नुकसान से किसान पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है । क्योंकि किसान कर्ज महाजन लेकर खेती किया था । अब उसे कर्ज चुकाने में काफी परेशानी होगी । सरकार ऐसे किसानों को सहायता उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।