पारिवारिक मिलन के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सेवा कार्यक्रम संपन्न
बरही में बाल संस्कार केंद्र के शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों ने पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया। संघ चालक दयानंद चौरसिया ने कहा कि राष्ट्र सेवा सर्वोपरि है। 8 दिनों के सेवा सप्ताह में स्वयंसेवकों ने...
बरही, प्रतिनिधि। बरही के विभिन्न बाल संस्कार केंद्र के शिक्षक, अभिभावक और बच्चों के साथ स्वयंसेवकों ने पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन कर कार्यक्रम को संपन्न किया। श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल देवचंदा में आयोजित समापन समारोह को कोडरमा जिला के संघ चालक दयानंद चौरसिया ने संबोधित करते हुए कहा कि संघ के स्वयंसेवकों के लिए राष्ट्र सेवा ही सर्वोपरी है। विश्व की कल्याण की कामना करने वाली सनातन संस्कृति से ही विश्व में शांति और सौहार्द कायम होगा। संघ के स्वयंसेवकों ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत 8 दिनों तक समरस समाज निर्माण का सराहनीय कार्य किया। शिक्षा-संस्कार से व्यक्ति निर्माण और राष्ट्र निर्माण की महत्वपूर्ण समय का उपयोग सेवा परमो धर्म: का समयोचित उत्तम कार्य की सरहना की। समारोह में आए बरही के सभी पांच बाल संस्कार केंद्र के शिक्षक, शिक्षिका, अभिभावक एवं संस्कार केंद्र के चयनित दो- दो बच्चों के बीच ब्रह्मनाद, गायत्री मंत्र, सरस्वती वंदना, प्रातः स्मरण,बोधकथा, व्यायाम योग, योगासन और गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। समापन समारोह में क्षेत्र सेवा प्रमुख त्रिवेणी साव, शाखा के गण शिक्षक बसंत कुमार, रसोइया धमना शाखा के पालक नितेश कुमार, शंकर कुमार, श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल के संचालक रंजीत चंद्रवंशी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।