सोशल मीडिया पर भी चुनाव को लेकर होता रहा खेल
हजारीबाग में चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर फेक न्यूज ने हंगामा मचा दिया। निर्दलीय प्रत्याशी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भाजपा को समर्थन देने की बात कही गई। बाद में प्रत्याशी ने इसे झूठा बताते हुए...
हजारीबाग, प्रतिनिधि। चुनाव से पहले मंगलवार की रात से सोशल मीडिया पर भी खेल होता रहा। फेक न्यूज ने कई प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी। सदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे एक निर्दलीय प्रत्याशी का एक वीडिओ वायरल हुआ। इसमें भाजपा को समर्थन देने की बात कहीं गई थी। इसके बाद तो खलबली मच गई। लोग इसकी सच्चाई जानने में लग गये। हालांकि कुछ देर के बाद निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से एक वीडिओ सोशल मीडिया पर जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि उनके द्वारा किसी को भी समर्थन नहीं दिया गया है। साथ ही जिसे समर्थन की बात कहीं गई थी उसे चुनौती देते हुए कहा कि अगर मैं अपने पर आ गया तो सड़क पर कटोरा लेकर घूमने पर विवश कर दूंगा। वायरल वीडिओ तब तक अपना काम कर चुका था। सुबह सात बजे से मतदान भी शुरू हो गया। इसके बाद भी लोग इस वीडिओ पर चर्चा करते रहे। इधर,जिसे समर्थन देने की बात कहीं गई थी उससे अलग एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थकों को वायरल वीडिओ को लेकर चिंता सताने लगी। उन लोगों को डर होने लगा कि कहीं इसका नुकशान न हो जाए। ऐसे में इस पार्टी के समर्थक सभी बूथो पर जाकर मतदाताओं से यह कहते हुए नजर आए कि निर्दलीय प्रत्याशी के बारे में जारी किया गया वीडिओ फेक है। चुनाव को लेकर कई और वीडिओ भी सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। इसका चुनाव पर कितना असर होगा इसका अंदाजा चुनाव परिणाम आने के बाद ही लगाया जा सकता है। बहरहाल, इस तरह का खेला तो चुनाव में पहले से होता आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।