Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsExciting Offers and Gifts at Welmart for Dhanteras to Kartik Purnima
फेस्टिव सीजन को लेकर वेललमार्ट का आकर्षक ऑफर
हजारीबाग के वेलमार्ट में धनतेरस से कार्तिक पूर्णिमा तक ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर और उपहार उपलब्ध हैं। 2-4 हजार की खरीदारी पर फ्राइपेन, 4-7 हजार पर तवा और 1 से 10 हजार पर कढ़ाई उपहार में मिलेगी। सेमडे...
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 30 Oct 2024 11:57 PM
हजारीबाग।पीटीसी रोड स्थित वेलमार्ट मे धनतेरस से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक ग्राहकों को आकर्षक ऑफर एवं उपहार देने बात संचालक दिलीप सिन्हा ने बताया यहां से 2-4 हज़ार की खरीदारी करने पर फ्राइपेन, 4-7 हजार पर तवा और 1 से 10 हजार तक की खरीदारी पर कढ़ाई उपहार स्वरूप दिया जाएगा। वहीं सेमडे फ्रीहोम डिलीवरी की सुविधा ग्राहकों को दी जाएगा। ग्राहक सीधा मार्ट आकर इसका फायदा उठा सकते हैं। यहां ग्राहकों को अनुकूल सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।