Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsEx-Soldier s Wife Threatened via WhatsApp in Hazaribagh - Police Investigates

पूर्व फौजी की पत्नी को व्हाट्सएप चैट के माध्यम से जान से मारने की दी धमकी

हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक पूर्व फौजी की पत्नी को व्हाट्सएप चैट के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला को मोबाइल नंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 18 Jan 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on

हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतागढ़ा क्षेत्र के बेला मुंडवार निवासी पूर्व फौजी की पत्नी को व्हाट्सएप चैट के माध्यम से जान से मारने धमकी दी जा रही है। इस संबंध में सेवानिवृत्त फौजी ने मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार रिंकी देवी का उनके देवर के साथ 2021 से केस चल रहा है। इसी केस को लेकर 15 जनवरी को कोर्ट में गवाही का तारीख था। उसी दिन शाम 4:15 से व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज मिल रहा है। जिसमें क्रिस्टल का भी वीडियो बनाकर भेज रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में मुफ्फसिल पुलिस ने फिलहाल सनहा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने यह मामला उनके संज्ञान में आया है। महिला होने के कारण उन्होंने आवेदिका का आवेदन लेकर फिलहाल सनहा कर दिया है। पुलिस जांच पड़ताल करेगी। भुक्तभोगी को मोबाइल नंबर ब्लॉक करने की सलाह दी गयी है। अगर सच में उनकी जान को खतरा है तो अन्य नंबर से भी उनके पास दोबारा धमकी मिल सकता है। फिर भी पुलिस ने आरोपी का मोबाइल नंबर की जांच का आदेश दे दिया है। जांच में अगर किसी की हरकत पायी गयी तो उसको गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें