पूर्व फौजी की पत्नी को व्हाट्सएप चैट के माध्यम से जान से मारने की दी धमकी
हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक पूर्व फौजी की पत्नी को व्हाट्सएप चैट के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला को मोबाइल नंबर...
हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतागढ़ा क्षेत्र के बेला मुंडवार निवासी पूर्व फौजी की पत्नी को व्हाट्सएप चैट के माध्यम से जान से मारने धमकी दी जा रही है। इस संबंध में सेवानिवृत्त फौजी ने मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार रिंकी देवी का उनके देवर के साथ 2021 से केस चल रहा है। इसी केस को लेकर 15 जनवरी को कोर्ट में गवाही का तारीख था। उसी दिन शाम 4:15 से व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज मिल रहा है। जिसमें क्रिस्टल का भी वीडियो बनाकर भेज रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में मुफ्फसिल पुलिस ने फिलहाल सनहा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने यह मामला उनके संज्ञान में आया है। महिला होने के कारण उन्होंने आवेदिका का आवेदन लेकर फिलहाल सनहा कर दिया है। पुलिस जांच पड़ताल करेगी। भुक्तभोगी को मोबाइल नंबर ब्लॉक करने की सलाह दी गयी है। अगर सच में उनकी जान को खतरा है तो अन्य नंबर से भी उनके पास दोबारा धमकी मिल सकता है। फिर भी पुलिस ने आरोपी का मोबाइल नंबर की जांच का आदेश दे दिया है। जांच में अगर किसी की हरकत पायी गयी तो उसको गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।