Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागEntrance Exam for BA LLB and LLB at Vinoba Bhave University on October 25

बीए एलएलबी और एलएलबी में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 25 को

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज और कोडरमा विधि महाविद्यालय में बीए एलएलबी और एलएलबी में प्रवेश परीक्षा 25 अक्टूबर को होगी। परीक्षा में 1000 से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 20 Oct 2024 02:28 AM
share Share

हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि। विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के अंतर्गत संचालित यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज और कोडरमा विधि महाविद्यालय में बीए एलएलबी व एलएलबी में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 25 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ रश्मि प्रधान ने दी। बताया कि उक्त परीक्षा के लिए विवि परिसर में ही चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जिसमें यूसेट, एमबीए, कला भवन और मल्टीपरपस एक्जामिनेशन हॉल शामिल हैं। सभी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए क्रमांक के अनुसार परीक्षा केंद्र की जानकारी दी गई है। जो इस प्रकार है - यूसेट में 425 आल, रविन्द्र नाथ टैगोर कला भवन में क्रमांक 20240400338 टू 20240416902, एमबीए में 20240416904 टू 20240438861और मल्टीपरपस एक्जामिनेशन हॉल में 20240438951 टू 20240465747 है।

कहा कि इस बार भी प्रवेश परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। गलत जवाब पर अंक काटेंगे। नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से होगा। प्रवेश परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, लॉजिकल रीजनिंग, लीगल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाएंगे। मूल्यांकन में नेगेटिव मार्किंग का पालन किया जाएगा। इस परीक्षा में एक हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को पूर्वाह्न 10 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया है। परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1बजे तक आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें