Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsElectricity Theft Crackdown in Katkamsandi Fine Imposed on Nine Residents

कटकमसांडी में नौ लोगों पर विद्युत चोरी का मामला दर्ज, एक लाख 39 हजार 774 रुपया जुर्माना ठोका

कटकमसांडी में विद्युत विभाग ने बुधवार को छापामारी अभियान चलाया । इस बाबत विद्युत सहायक अभियंता कृष्ण देव प्रजापति ने कटकमसांडी गांव के नौ लोगो पर

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 27 Feb 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
कटकमसांडी में नौ लोगों पर विद्युत चोरी का मामला दर्ज, एक लाख 39 हजार 774 रुपया जुर्माना ठोका

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी में विद्युत विभाग ने बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया । इस बाबत विद्युत सहायक अभियंता कृष्ण देव प्रजापति ने कटकमसांडी गांव के नौ लोगो पर जुर्माना के साथ कटकमसांडी थाना में विद्युत चोरी का मामला दर्ज कराया है। इसमें कटकमसांडी गावं के लक्ष्मण प्रसाद लाल पिता विष्णुदयाल लाल जिनपर 19 हजार 223रुपया, दीपक घोष पिता स्व नितो गोपाल घोष पर 17 हजार 476 रुपया, अविनाश कुमार पिता स्व राजेन्द गिरी पर 8 हजार 738रुपया, जादो पासवान पिता सरजू पासवान पर 17 हजार 446 रुपया,प्रकाश पासवान पिता बुधन पासवान 20 हजार 971 रुपया, अजय गिरी पिता सुखदेव गिरी पर 17 हजार 476 रुपया, शिवपूजन गिरी पिता बिनोद गिरी पर 8 हजार 738 रुपया, ऐनुल अंसारी पिता सहदुल अंसारी पल 8 हजार 738 रुपया, मो जुगनू पिता शौकत अली पर 20 हजार 971 रुपया कुल एक लाख39 हजार 777 रुपया की जुर्माना किया गया। .छापामारी में टीम में विद्युत कर्मी लक्ष्मी प्रसाद, मुमताज़ साह आलम उर्फ मिस्टर, दीपक कुमार दास, दिनेश कुमार पासवान, पवन सिंह, भोला वर्मा, मिथुन कुमार, योगेंद्र प्रजापति शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें