Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsElectricity Theft 18 Individuals Booked by Power Department

बिजली चोरी के मामले में 18 लोगों पर मामला दर्ज

बिजली विभाग ने बिजली चोरी के मामले में 18 लोगों पर मामला दर्ज किया है। अभियोजन में आसिफ अंसारी, शमशुल अंसारी, और अन्य आरोपी शामिल हैं। अभियंता अभिषेक आनंद ने गोरहर थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 28 Feb 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
बिजली चोरी के मामले में 18 लोगों पर मामला दर्ज

बरकट्ठा प्रतिनिधि। बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने के मामले में 18 लोगों पर मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले के मुताबिक आसिफ अंसारी पिता शहादत अंसारी, शमशुल अंसारी पिता सहदुल अंसारी, सरफराज अंसारी पिता इनायत अली, असगर मियां पिता अकबर मियां, महबूब अंसारी पिता बाबुजान अंसारी, फरीदउद्दीन पिता शरीफ मियां, केदार पासवान, घमंडी महतो पिता मन्नू महतो, उदीत नारायण पिता डोमन महतो सभी लेवडा जमुआ निवासी, सकलदेव साव पिता रुपलाल साव, लक्ष्मण साव पिता बुधन साव, मुकेश मोदी पिता प्रयाग मोदी, बिरेंद्र नायक पिता प्रयाग नायक बंडासिंघा निवासी, सतीश कुमार साहू पिता चंद्रिका प्रसाद साहू नावाडीह, सूर्यकुंड निवासी विकास शर्मा पिता मथुरा ठाकुर, प्रकाश कुमार रवानी पिता किशोर रवानी, मोहम्मद फिरदोश पिता मोहम्मद इदरीस, मसूद मुजफ्फर पिता मोहम्मद जैनुल आबेदीन लेंबुआ निवासी पर गोरहर थाना में कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने गोरहर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि व्यवसाय के लिए उपभोक्ताओं को अलग से कनेक्शन लेना होगा ताकि कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने लोगों से बिजली मीटर अवश्य लगाने की अपील की। छापामारी दल में सहायक विद्युत अभियंता सत्यनारायण भोक्ता, कनीय विद्युत अभियंता चौपारण ओमकार जायसवाल समेत अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें