Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsElectricity Department Takes Strict Action Over Outstanding Bills in Khatkamasandi

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का कटेगा बिजली कनेक्शन, विभाग ने दिया अल्टीमेटम

कटकमसांडी में बिजली विभाग ने बकाया बिलों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में दो लाख से अधिक का बकाया बिल है। विभाग ने कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है, जिससे छात्राओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 18 Jan 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। बिजली विभाग बकाया बिल को लेकर सख्त है। प्रखंड के कई सरकारी विभागों में लाखों के बकाया बिजली बिल से विभाग परेशान है। इस परेशानी को दूर करने के लिए विभाग अब एक्शन मुड़ में आ गई है। विभाग लगातार बकाया बील को लेकर छापामारी अभियान चला रही है और दोषियों पर कार्रवाई भी कर रही है । गुरुवार को कटकमसांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में दो लाख से अधिक बिजली बिल बकाया को लेकर विभाग के एसडीओ कृष्ण देव प्रजापति , कनीय अभियंता कृष्णा बालमुचू ने सख्त कार्रवाई करते हुए बिजली कनेक्शन काटने का अल्टीमेटम दे दिया है । इसके बाद विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चियों को अंधेरा में रात गुजारनी पड़ सकती है । ऐसी स्थिति आने पर लड़कियों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है । गुरुवार को एसडीओ और जेई के निर्देश पर विद्युत कर्मी मुमताज शाह आलम उर्फ मिस्टर , दीपक कुमार रविदास , दिनेश पासवान सहित कई कर्मी बिजली कनेक्शन काटने विद्यालय पहुंचे । जिसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डन खुशबू कुमारी ने दो दिन का समय मांगते हुए बिजली कनेक्शन नहीं काटने का अनुरोध किया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में करोड़ों रूपया के आवंटन के बावजूद बिजली बिल बकाया रहना यह समझ से परे है। क्योंकि विद्यालय में जिस प्रकार बच्चियों को व्यवस्था मिलनी चाहिए वह भी नहीं मिल पा रहा । विद्यालय के छात्राओं का भी कहना है कि प्रबंधन की और से जो खाना मीनू के अनुसार मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाता है ।कोट : प्रत्येक साल बिजली के लिए सरकार से दो लाख रुपए मिलती है । लेकिन बिजली बिल क्यों नहीं जमा हुआ यह पिछले वार्डन से पुछना चाहिए । पहले बिजली बिल दो लाख 98 हजार बकाया था । लेकिन मेरे द्वारा 23 नवंबर 2024 को एक लाख रुपया जमा किया गया है । अभी बिजली मद में राशि नहीं है । छात्राओं को खाना मीनू के अनुसार दिया जा रहा है ।पहले से इन दिनों बेहतर खाना दिया जा रहा है ।

खुशबू कुमारी, वार्डेन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कटकमसांडी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें