Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsElectricity Department Launches Campaign to Update Consumer Contact Info in Hazaribagh

बिजली विभाग में दो दिवसीय शिविर आज से

बिजली बिलिंग समस्या और बेहतर संचार और सेवा वितरण के लिए डिवीजन स्तर पर दो दिवसीय शिविर आज से उपभोक्ता रिपोर्ट में मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर को करा

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 3 Sep 2024 02:09 AM
share Share
Follow Us on

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जिले के बिजली बिल उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा और संचार वितरण के उद्देश्य से उनके रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर अद्यतन करने का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही बिजली बिलिंग की समस्या से समाधान के लिए विभाग ने पहल की है। डिवीजन स्तर पर तीन और चार सितंबर को बिजली विभाग में शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें उपभोक्ता अपना बिजली बिल से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही अपने उपभोक्ता रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर को अद्यतन करने आवेदन दे सकते हैं। यह जानकारी विद्युत अवर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अंगेश कुमार ने दी। उन्होंने उपभोक्ताओं से शिविर में भाग लेने की अपील की है। कहा कि यदि किसी उपभोक्ता का बिजली मीटर खराब हो गया है तो आवेदन देकर उसे बदलवा ले‌। बिना मीटर बिजली का उपयोग करना चोरी करने जैसा अपराध है। इसलिए सभी उपभोक्ता अपना बिजली विभाग के पास उपस्थित होकर अपना शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही फोन नंबर व्हाट्सएप नंबर को अधतन करवा ले। यदि मीटर में गड़बड़ी है तो इसे सुधार करवा ले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें